चार दिन से ठप है ई बसों का संचालन, हडताल पर चालक

-वृंदावन स्थित चार्जिंग स्टेशन में खड़ी हैं 50 ई बसें

चार दिन से ठप है ई बसों का संचालन, हडताल पर चालक

-सिटी ट्रांसपोर्ट सेवा को प्रति दिन लग रही है तीन लाख की चपत

मथुरा। चार दिन से 50 ई बसों का संचालन नहीं हो रहा है। सभी बसें वृंदावन में चार्जिंग स्टेशन पर खडी हैं। इसकी वजह ई बसों के चालकों का हडताल पर चला जाना है। हालांकि इसके बाद भी किसी ने इन हड़ताल की सुध नहीं ली है। हड़ताली कर्मचारियों का कहना है कि कोई पूछ नहीं रहा जबकि उनकी मांग जायज हैं। यहां तक कि वह अपने परिवार के साथ होली भी नहीं मना पाए हैं। दो महीने से वेतन तक नहीं मिला है। वहीं देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को होली पर मथुरा, वृंदावन, गोवर्धन, बरसाना आने जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

वृंदावन स्थित चार्जिंग स्टेशन पर विगत चार दिन से 50 इलेक्ट्रिक बसें खड़ी हुई हैं। वहीं मथुरा वृंदावन सिटी ट्रांसपोर्ट सेवा को होली के अवसर पर प्रतिदिन करीब तीन से चार लाख रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा है। ई बस सेवा के चालक संघ के अध्यक्ष विक्रम सिंह ने बताया कि इन बसों के 132 चालकों को विगत दो माह से वेतन नहीं मिला है। न ही उनकी वेतन वृद्धि की है और पीएफ संबंधी समस्या बनी हुई है। पीएफ की राशि भी  कम्पनी के द्वारा जमा नहीं कराई जा रही है। चालकों का कहना है कि बसों में होने वाली टूट फूट का खर्चा चालकों से नहीं लिया जाए।

चार्जिंग स्टेशन पर ई बसों के चालक संघ के अध्यक्ष के नेतृत्व में विकास सिंह, अनिल सिंह, सुखविंदर, लवकेश, राकेश, राजेंद्र, जितेंद्र, कृष्ण कुमार, जितेंद्र, संजय, रवि, पवन, जितेंद्र नारायण, सुभाष, विपिन टांगर, सुरेश, चंद्रवीर, रामगोपाल, हरकेश, दुर्गा, विनोद, हेमंत, रवि, रामकुमार नेअपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। सिटी बस सेवा के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक राधाकिशन शर्मा ने बताया कि ठेकेदार कंपनी के अधिकारियों की उनसे वार्ता हुई है। 22 चालकों का वेतन दोपहर तक खातों में पहुंच गया है। शेष के वेतन भुगतान की प्रक्रिया बैंकों के माध्यम से चल रही है। शाम तक सभी का वेतन पहुंच जाएगा।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

जाफर एक्सप्रेस हाईजैकिंग के बाद, एक के बाद एक आतंकी हमलो से हिली सरकार, पाकिस्तान में गृहयुद्ध के हालात जाफर एक्सप्रेस हाईजैकिंग के बाद, एक के बाद एक आतंकी हमलो से हिली सरकार, पाकिस्तान में गृहयुद्ध के हालात
जाफर एक्सप्रेस हाईजैकिंग- पाकिस्तान में हिंसा अपने चरम पर पहुंच चुकी है। जाफर एक्सप्रेस हाईजैकिंग के बाद तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP)...

Online Channel