डीएसपी एवं एसएचओ ने पुलिस कर्मियों के साथ निकाली बाइक रैली, होली सौहार्दपूर्ण तरीके से लोगों से मनाने की, की अपील

डीएसपी एवं एसएचओ ने पुलिस कर्मियों के साथ निकाली बाइक रैली, होली सौहार्दपूर्ण तरीके से लोगों से मनाने की, की अपील

स्वतंत्र प्रभात 

मिल्कीपुर, अयोध्या।होलिका दहन के अवसर पर मिल्कीपुर तहसील के थाना कोतवाली इनायत नगर, थाना खंडासा एवं थाना कुमारगंज पुलिस के द्वारा शांतिपूर्ण होली पर्व मनाने को लेकर थाना क्षेत्र के कस्बा कुमारगंज, खण्डासा मोड़, बहादुरगंज,सिधारी बाजार, तुरशमपुर, देवगांव पालपुर सहित पूरे थाना क्षेत्र में उप पुलिस अधीक्षक मिल्कीपुर आशुतोष मिश्रा की अगुवाई में प्रभारी निरीक्षक थाना कुमारगंज शिवबलक  ने पुलिस कर्मियों के साथ बाइक रैली निकालकर लोगों को सुरक्षित होली और सौहार्दपूर्ण होली खेलने का संदेश दिया।

क्षेत्राधिकारी ने बताया कि मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र में रंगों के त्योहार होली पर हुड़दंग करने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी। डीजे पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। घनी और संवेदनशील आबादी वाले इलाके में पुलिस तैनात रहेगी। बाइक रैली में उप पुलिस अधीक्षक मिल्कीपुर व प्रभारी निरीक्षक कुमारगंज स्वयं बुलेट मोटरसाइकिल की ड्राइव करते  नजर आए।  
 थानाध्यक्ष रविभूषण ने बताया कि होली एवं होलिका दहन को लेकर पुलिस ने फ्लैग मार्च व बाइक रैली निकाला है। आम लोगों को शांति पूर्वक पर्व मनाने का अपील की गई है। बाइक रैली में उप निरीक्षक उमेश कुमार वर्मा, संतोष कुमार मौर्या, मनीष चतुर्वेदी, अर्जुन यादव, कमलेश साहनी सहित अन्य उपनिरीक्षक व थाने के कांस्टेबल हेड कांस्टेबल मौजूद रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel