श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट की नई पहल रामनवमी पर होंगे विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम

स्वतंत्र प्रभात
अयोध्या। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कारसेवकपुरम में कहा कि श्री रामलला का भव्य मंदिर बड़ी ही तेज गति से बन रहा है और यह आशा है कि 2024 में पड़ने वाला श्रीराम जन्मोत्सव उनके भव्य मंदिर में मनाया जाए।इस वर्ष 2023 के जन्मोत्सव को भव्य रूप देने के लिए श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट से गठित श्रीरामजन्म महोत्सव समिति राम नवमी और हिन्दू नव वर्ष देखते हुए 22 नवंबर से 30 मार्च तक खेलकूद प्रतियोगिता, श्री राम कथा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जो ट्रस्ट की तरफ से एक नई पहल हैं ।सांस्कृतिक कार्यक्रम में संगीत, रामलीला, कवि सम्मेलन, मानस जयंती का आयोजन निर्धारित 22 मार्च से 30 मार्च तक प्रतिदिन सुबह 7:00 से योगाभ्यास 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक मानस पाठ शाम 4 बजे से 6 बजे तक श्री राम कथा रात्रि 7 से 10 तक सांस्कृतिक कार्यक्रम में संगीत, रामलीला, कवि सम्मेलन, मानस जयंती का आयोजन राम पैड़ी पर होगा।इस अवसर पर विहिप के प्रांतीय मीडिया प्रभारी शरद शर्मा और तिवारी मंदिर के महंत और आयोजन समिति के अध्यक्ष गिरीशपति तिवारी भी मौजूद रहे।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List