"आवारा कुत्ते के हमले से विश्वविद्यालय की छात्रा समेत कई जख्मी"

कुमारगंज [अयोध्या]। नगर पंचायत कुमारगंज में आवारा कुत्तों का आतंक दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। कुमारगंज बाजार के बवां मोड व खंडासा मोड़ के पास आवारा कुत्ते ने कई लोगों को अपना शिकार बनाया। आवारा कुत्ते के आतंक से बाजार वासियों में दहशत का माहौल है। 
 
बताते चलें कि शुक्रवार शाम करीब 6 बजे कुमारगंज निवासी गुदुन कसौधन के पालतू पिल्ले पर एक आवारा कुत्ते ने हमला कर दिया। चीख पुकार सुनकर उनके पड़ोस के पीयूष अग्रहरि पिल्ले को बचाने को दौड़े, जैसे ही पीयूष पिल्ले को बचाने पहुंचे आवारा कुत्ते ने पिल्ले को छोड़ पीयूष पर हमला कर दिया। 
 
हमले में पीयूष गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके पैर में आवारा कुत्ते का दांत लग गया और काफी खून बहने लगा। तभी स्थानीय लोग दौड़े कुत्ता हनुमानगढ़ी की तरफ भगा। हनुमानगढ़ी के पास सब्जी खरीद रहे मोहम्मद इस्लाम पर कुत्ते ने हमला किया। इस्लाम ने बताया कि वह कार से एक पैर बाहर निकाले वैसे ही थे कि कुत्ते ने उनके पैर में काट लिया। 
IMG-20250322-WA0193
चीख पुकार सुनकर उनके मित्र राजू हसन दौड़े और किसी तरह अपनी जान पर खेलकर इस्लाम को कुत्ते के चंगुल से छुड़ाया। इसके बाद आवारा कुत्ता खण्डासा मोड़ की तरफ भागा और कृषि विश्वविद्यालय कैंपस से कुमारगंज बाजार में सामान खरीदने आ रही दो छात्राओं पर हमला कर दिया। 
 
आवारा कुत्ते के हमले से छात्रा गरिमा गंभीर रूप से घायल हो गई। उनके पैरों में कुत्ते ने दांत से काट कर बड़ा घाव कर दिया है। स्थानीय लोगों ने किसी तरह छात्रा को बचाया। लोगों ने लाठी डंडा लेकर कुत्ते का पीछा किया, मगर कुत्ता भाग निकला। इसके बाद सभी घायलों को इलाज के लिए सौ शैय्या संयुक्त चिकित्सालय पिठला पहुंचाया गया। 
 
डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करते हुए सभी को एंटी रेबीज इंजेक्शन लगाया और दवाइयां दी। इस घटना की जानकारी नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी संजय शुक्ला को दी गई तो उन्होंने फौरन कुत्ते को पकड़ने के लिए एक टीम भेजी। मगर कुत्ता भाग निकला। उन्होंने बताया कि जल्दी ही आवारा कुत्तों को पकड़ने की कार्रवाई की जाएगी।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

जस्टिस वर्मा के इलाहाबाद हाईकोर्ट ट्रांसफर के  विरोध में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए वकील जस्टिस वर्मा के इलाहाबाद हाईकोर्ट ट्रांसफर के  विरोध में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए वकील
सरकारी आवास से बेहिसाब नकदी मिलने के बाद जांच का सामना कर रहे दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश यशवंत वर्मा को...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel