गोपालगंज के प्रभारी जिला पदाधिकारी ने पशु क्षति और फसल क्षति का मुआवजा दो दिनों में देने का दिया निर्देश।

गोपालगंज के प्रभारी जिला पदाधिकारी ने पशु क्षति और फसल क्षति का मुआवजा दो दिनों में देने का दिया निर्देश।

 
 
गोपालगंज जिले के प्रभारी जिलाधिकारी ने  जिला स्तरीय सभी विभागीय पदाधिकारी/सभी तकनीकी पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक किया तथा उनके द्वारा प्रखंड स्तर पर कार्यवान्वित सभी प्रकार की योजनाओं की समीक्षा  विडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से की गई ।
    बैठक की कार्यवाही प्रारंभ करते हुए बीते सप्ताह में दिए गए निर्देशों के अनुपालन के संबंध में प्रभारी जिला पदाधिकारी द्वारा कारण पृच्छा की गई ।
         
 आज की बैठक में विभिन्न योजनाओं से संबंधित भूमि का एनओसी ,सी डब्ल्यू जे सी,एम जे सी ,पशु एवं फसल क्षति ,डब्ल्यू पी यू ,दाखिल खारिज ,जमाबंदी अपडेशन और विदेशों में मृत व्यक्तियों के हाल वारिसानों की सूची की समीक्षा की गई ।
   
बैठक में सभी अंचल पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि नाव निबंधन के लिए हर हाल में आज ही लंबित नावों का निबंधन कराते हुए शाम तक प्रतिवेदन उपलब्ध करायें ।
 
  इस कार्य में आवास सहायक ,पंचायत रोजगार सेवक का मदद लेने का निर्देश दिया गया ।
   पशु क्षति एवं फसल क्षति के लंम्बित भुगतानों के लिए सभी अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि हर हाल में दो दिनों के अंदर मुआवजा भुगतान की कार्यवाही पूर्ण की जाय ।
 
   बैठक में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आई सी डी एस गोपालगंज द्वारा पास एक्ट (POSH Act)2013 के अंतर्गत माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश के तहत सभी कार्यालय प्रधान को अपने कार्यालय में महिला यौन उत्पीड़न के निमित्त अपने कार्यालय में आंतरिक समिति का गठन करने तथा जिला स्तर पर स्थाई समिति का आज ही गठन करके प्रतिवेदन संध्याकाल तक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

'न्यायिक वितरण प्रणाली की आत्मा पर बहुत बड़ा आघात': जज के घर से नकदी बरामद होने पर पूर्व सिजेआई और एजी ने कहा। 'न्यायिक वितरण प्रणाली की आत्मा पर बहुत बड़ा आघात': जज के घर से नकदी बरामद होने पर पूर्व सिजेआई और एजी ने कहा।
भारत के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीशों, पूर्व न्यायाधीशों और अटॉर्नी जनरलों (एजी) ने कहा कि न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के आवास पर...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel