सांस्कृतिक विरासत को जीवंत बनाए रखने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है इफको

इसको की अंतर इकाई सांस्कृतिक महोत्सव में बोले तकनीकी निदेशक

सांस्कृतिक विरासत को जीवंत बनाए रखने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है इफको

स्वतंत्र प्रभात।
ब्यूरो प्रयागराज।
दया शंकर त्रिपाठी।

11वें अंतर इकाई सांस्कृतिक महोत्सव के दूसरे दिन इफको मुख्यालय एवं विपणन की टीम ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। मुख्य अथिति निदेशक तकनीकी गोपाल कृष्ण गौतम ने कहा कि भारत की सांस्कृति विरासत जो आधुनिक जीवन शैली के कारण विलुप्त होती जा रही है,

कार्य क्रम का प्रभावी संचालन और कलाकारों की  सराहनीय भूमिका

         उसको जीवंत बनाए रखने में इफको अग्रणी भूमिका निभा रहा है है। उन्होंने बताया कि वह 30 वर्ष  तक इफको फूलपुर में सेवारत रहे। तकनीकी क्षेत्र में फूलपुर हमेशा अग्रणी रहा है। पिछले वर्ष फूलपुर इकाई में 250 करोड़ रुपये मुनाफा हुआ है। उन्होंने आशा व्यक्त की सांस्कृतिक विरासत को मजबूत बनाने में यह अंतर इकाई प्रतियोगिता भी एक दिन देश में अग्रणी भूमिका निभाएगा।  वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक संजय कुदेशिया (इकाई प्रमुख) ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया।

अपनी कला से कार्यक्रम को जीवंत बना दिया इफको मुख्यालय की टीम।


 कार्यक्रम का शुभारंभ शिव पार्वती युगल नृत्य के साथ हुआ। इफको मुख्यालय की टीम ने मुगल सूफी शैली में कथक नृत्य प्रस्तुत किया जो 15 वीं सदी की भारतीय संस्कृति को दर्शा रहा था।  कालबेलिया, बीहू और गोंघल जैसे लोक नृत्य भी प्रस्तुत किये गए जिसका लोगों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया।

कार्य क्रम का प्रभावी संचालन और कलाकारों की  सराहनीय

इसके अलावा एकल गीत, समूह गान, नया घर शीर्षक आधारित लघु नाटक, निय्यत-ए-शौक़ भर न जाए कहीं पर गजल प्रस्तुत किया गया, कृष्ण रास पर आधारित सामूहिक नृत्य पर कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति दी। सबसे विशेष आकर्षण का केंद्र कथा श्रीराम की पर आधारित नाटक रहा जो संक्षिप्त रामायण कथा को दर्शा रहा था।


कार्य क्रम का प्रभावी संचालन और कलाकारों की  सराहनीय भूमिका।

कार्य क्रम का प्रभावी संचालन और कलाकारों की  सराहनीय भूमिका।


 कार्यक्रम का संचालन एस.के.सिंह ने किया जो काफी प्रभावी था। मुख्यालय एवं विपणन टीम का नेतृत्व नलीन विकास ने किया जबकि पूजा, दिशा, अंक अंजलिदीप, सत्यम व अन्य ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया। संयुक्त महाप्रबंधक क्रमशः संजय वैश्य, एम.डी. मिश्र, ए.पी.राजेन्द्रन, पी.के.सिंह, संजय भंडारी व अन्य संयुक्त महाप्रबंधक उपस्थित रहे, विभागाध्यक्ष मानव संसाधन शम्भू शेखर,

 ऑल इंडिया इफको ऑफिसर्स एसोसिएशन के महामंत्री एस.के.बंसल, ऑल इंडिया इफको कर्मचारी संघ के महामंत्री बृजेश कुमार, इफको ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सोनू तिवारी व महामंत्री स्वयं प्रकाश, इफको कर्मचारी संघ के अध्यक्ष पंकज पाण्डेय व महामंत्री विनय यादव एवं बड़ी संख्या में इफको कर्मचारी सपरिवार कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel