अब सड़क से भी देश के दुश्मनों को मिलेगा मुहंतोड़ जवाब
13 राज्यों के हाईवे पर बन रहे 35 एयरस्ट्रिप

केंद्र सरकार ने देशभर में हाईवे पर 35 एयरस्ट्रिप बनाने के लक्ष्य रखा है. जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, गुजरात, हरियाणा और पंजाब में इमरजेंसी लैंडिंग के लिए ऐसे एयरस्ट्रिप तैयार किए जा रहे हैं.
नई दिल्ली:
देशभर में सामरिक महत्व और भौगोलिक जरूरतों के हिसाब से अब नेशनल हाईवे को रनवे के तौर पर विकसित किया जा रहा है. इसके तहत देशभर के नेशनल हाईवे पर 35 एयरस्ट्रिप का निर्माण किया जा रहा है, ताकि इमरजेंसी के वक्त लड़ाकू विमानों की लैंडिंग हो सके. खासतौर पर देश के बॉर्डर वाले हाईवे पर एयरस्ट्रिप बनाने पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि इमरजेंसी हालात में हाईवे से ट्रैफिक की आवाजाही को रोक दी जाएगी और हाईवे पर बने एयरस्ट्रिप का इस्तेमाल लड़ाकू विमानों के लिए किया जाएगा.
केंद्र सरकार ने देशभर में हाईवे पर 35 एयरस्ट्रिप बनाने के लक्ष्य रखा है. जम्मू-कश्मीर से लेकर देश के कई राज्यों में युद्धस्तर पर काम चल रहा है. इसमें से लगभग 15 बनकर तैयार हो गए हैं. कुछ ऐसे एयरस्ट्रिप हैं, जिनको लेकर एयरफोर्स से मंजूरी ली जा रही है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी से भी आग्रह किया है. ताकि एयरस्ट्रिप बनाने में किसी तरह की अड़चन न आए.
खास होगी एयरस्ट्रिप की डिजाइन-गडकरी
गडकरी ने कहा- 'एयरस्ट्रिप का उसी तरह से इस्तेमाल किया जाएगा, जिस तरह से ट्रेन के आने पर रेलवे का फाटक बंद कर दिया जाता है. ट्रेन के जाने के बाद ही उसे खोल दिया जाता है और ट्रैफिक शुरू हो जाती है. हाईवे पर एयरस्ट्रिप को ऐसे ही डिजाइन किया गया है, ताकि इमरजेंसी में ट्रैफिक रोककर विमानों की लैंडिंग और टेक ऑफ कराई जा सके.
राजस्थान के हाईवे पर बनी थी पहली इमरजेंसी एयरस्ट्रिप
साल 2021 में राजस्थान में नेशनल हाईवे पर पहली इमरजेंसी एयरस्ट्रिप की शुरुआत हुई थी. उसका उद्घाटन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने वायुसेना के C-130J सुपर हरक्यूलिस से लैंड होकर किया था.
कहां-कहां हाईवे पर बनेंगे एयरस्ट्रिप?
जम्मू कश्मीर के बिजबेहारा-चिनार बाग हाईवे पर, दिल्ली में दिल्ली-मुरादाबाद हाईवे पर, उत्तराखंड में रामपुर-काठगोदाम हाईवे पर, उत्तर प्रदेश में लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर, बिहार में किशनगंज-इस्लामपुर हाईवे पर, झारखंड में जमशेदपुर-बालासोर हाईवे पर, पश्चिम बंगाल में खड़गपुर-क्योंझर हाईवे पर, असम में मोहनबाड़ी-तिनसुकिया हाईवे पर, ओडिशा में छतरपुर-दीघा हाईवे पर, राजस्थान में फलोदी-जैसलमेर हाईवे पर, गुजरात में द्वारका-मालिया हाईवे पर, आंध्र प्रदेश में विजयवाड़ा-राजामुंद्री हाईवे पर और तमिलनाडु में चेन्नई-पुडुचेरी हाइवे पर एयरस्ट्रिप बनाए जा रहे हैं.
क्या होगा इसका फायदा?
हाइवे पर एयरस्ट्रिप का फायदा ये होगा कि इमरजेंसी के हालात में तुरंत मोबलाइजेशन की जा सकेगी. खासकर युद्ध के हालात में बॉर्डर वाले इलाकों में पहुंचना आसान होगा. आपको बता दें कि भारत दुनिया के उन चुनिंदा देशों में शामिल है, जहां हाईवे पर एयर स्ट्रिप बनाई गई है.
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List