ख़जनी क्षेत्र उनवल में झारखण्डेश्वर महादेव की महिमा अपार ,भक्तो की पूर्ण होती है मनोकामना

यहाँ हर सोमवारी को हज्जारो की संख्या में जलाभिषेक करते है श्रद्धालू

 ख़जनी क्षेत्र उनवल में झारखण्डेश्वर महादेव की महिमा अपार ,भक्तो की पूर्ण होती है मनोकामना

रिपोर्ट/रामअशीष त्रिपाठी

खजनी गोरखपुर।

खजनी तहसील के नगर पंचायत उनवल के वार्ड 3 ,टेकवार में स्थिति झारखण्डेश्वर महादेव का प्राचीन शिवलिंग सभी भक्तगणों की मनोकामना को पूर्ण करने वाला है, यह महादेव का शिवलिंग माना जाता है ,जिन भक्तो की जो भी मनोकामना होती है बाबा झारखण्डेश्वर महादेव उसे जरूर पूरा करते है।

वैसे तो पूरे साल भक्त बाबा के दर हाजरी लगाते है , परन्तु सावन मास में पूरा महीना भक्तो की अपरम्पार भीङ लगती है, और यहाँ हर सोमवार को मेला जैसा दृश्य हो जाता है,श्रद्धालु रात से हज्जारो की संख्या में दूर दराज और आस पड़ोस के भक्त जलाभिषेक करते हैं और पूजा-पाठ ,रुद्राभिषेक करते है।

झारखण्डेश्वर महादेव शिवलिंग के बारे में यह मान्‍यता है कि यह शिवलिंग कई सौ साल पुराना है और यहां पर इनका स्वयं प्रादुर्भाव हुआ है। इसी लिए यहाँ मन्दिर छत का निर्माण नही हुआ है ,क्योकि यह  झारखण्डेश्वर शिव है। जिसकी अपनी अलग कहानी भी है यहाँ के झारखण्डेश्वर महादेव शिवलिंग के बारे में यहाँ के लोगो का मानना है कि यह महादेव पहले वर्तमान मन्दिर से 100 कदम की दूरी पर स्थित थे ,

जिसपर शिव भक्तों ने उनके ऊपर मंदिर बनवाना आरम्भ किया  पर जब अगले दिन सुबह लोग उपस्थित हुए तो वहा से शिवलिंग हटकर पोखरे के बगल में चला गया फिर लोग वहा भी उनका मन्दिर बनवाना चाहे पर अगले दिन भोलेदानी वह भी स्थान बदल दिये और अपने भक्तों को स्वप्न दिखाये कि हमारे ऊपर छत नही लगेगा,

मैं झारखण्डेश्वर महादेव हूँ  उसके बाद बाबा के भक्त उन्हें उसी तरह से  झारखण्डेश्वर महादेव की पुजा पाठ करने लगे और तभी से बाबा के ऊपर छत नही लगा ।बाबा के भक्तों का झारखण्डेश्वर  के ऊपर अटूट प्रेम और विस्वास है आजतक कोई भी भक्त बाबा के दर से निराश नही लौटा है । बाबाकी  महिमा बङी अपार है।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

मेरठ हत्याकांड: सोशल मीडिया पर 'नीले ड्रम ड्रामा' का जलवा, हर पोस्ट में नजर आ रहा है नीले ड्रम जोक मेरठ हत्याकांड: सोशल मीडिया पर 'नीले ड्रम ड्रामा' का जलवा, हर पोस्ट में नजर आ रहा है नीले ड्रम जोक
सुपौल- सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अजीब ट्रेंड छाया हुआ है — नीले ड्रम का ड्रामा! हर दूसरी पोस्ट...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel