मिल्कीपुर में उपजिलाधिकारी द्वारा बीएलओ को दिया गया प्रशिक्षण

स्वतंत्र प्रभात
मिल्कीपुर, अयोध्या। सामान्य निर्वाचन 2024 की तैयारियों को लेकर एसडीएम राजीव रतन सिंह की अध्यक्षता में मिल्कीपुर तहसील सभागार में बीएलओ एवं सुपरवाइजरों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ। प्रशिक्षण में तहसील क्षेत्र के 414 बीएलओ व 42 सुपरवाइजर को उप जिलाधिकारी/निर्वाचक रजिस्ट्रीक अधिकारी राजीव रतन सिंह और तहसीलदार /उप निर्वाचक रजिस्ट्रीक अधिकारी पवन कुमार गुप्ता की देख- रेख में मतदाता सूची में नाम बढ़ाने, घटाने और संशोधन के लिए प्रशिक्षण दिया गया।
उप जिलाधिकारी राजीव रतन सिंह ने कहा कि मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के 258 मतदान केंद्रों के अंतर्गत आने वाले सभी बीएलओ घर -घर जाकर मतदाताओं के पुनरीक्षण कार्य करें। मतदान स्थलों का भौतिक सत्यापन, मतदाता सूची शुद्धिकरण, मतदाता फोटो पहचान पत्र के साथ-साथ अन्य बिंदुओं समेत मतदाता सूची को सही ढंग से तैयार करें। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि मतदाताओं को आधार से भी जोड़ा जाए। एसडीएम ने सभी बीएलओ व सुपरवाइजरों को उन्होंने फार्म 6, 7 के बारे में विस्तार से जानकारी देते उन्होंने सभी बीएलओ को निर्वाचन आयोग के ऐप के को अपने एंड्राइड मोबाइल फोन में डाउनलोड करने को भी कहा ताकि बीएलओ को किसी प्रकार की समस्या न हो चुनावों की सारी जानकारियां आसानी से मिल सके।
तहसीलदार पवन कुमार गुप्ता ने कहा कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे युवा मतदाताओं को जरूर जोड़े ताकि आगामी चुनाव में वे भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। तहसीलदार द्वारा बताया गया, कि यह कार्यक्रम 21 जुलाई से 21अगस्त 2023 तक चलेगा।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List