पैक्स समितियों में खुलेंगे जन औषधि केंद्र
भारत शासन की महत्वकांक्षी योजना

स्वतंत्र प्रभात, जिला ब्यूरो। हेमेंद्र क्षीरसागर। मध्यप्रदेश।
बालाघाट।
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित, बालाघाट अंतर्गत आने वाली प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों में अब जन औषधि केंद्र खुलेंगे। इस संबंध में कलेक्टर व बैंक प्रशासक डा. गिरीश कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में 15 जुलाई को बैंक सीईओ आर.सी.पटले ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में पैक्स समिति खमरिया, वारासिवनी, बिरसा, परसवाड़ा, लालबर्रा में जन औषधि केंद्र की स्थापना की जानी है।
यह भारत शासन की महत्वकांक्षी योजना है, जिसकी कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है। इस संबंध में जानकारी वीसी के माध्यम से सीईओ श्री पटले द्वारा शाखा प्रबंधकों, सुपरवाइजर, संस्था प्रबंधकों की बैठक के दौरान दी गई। इस अवसर पर प्रबंधक लेखा पी.जोशी, विपणन अधिकारी राकेश असाटी, फिल्ड अधिकारी राजेश नगपुरे, स्थापना अधीक्षक अन्नमा हरपाल, रौनक चौकसे उपस्थित रहे। श्री पटले ने बताया कि भारत शासन की एक और योजना है कामन सर्विस सेंटर जो कि 126 पैक्स समिति में प्रारंभ किया जाना है इसलिए सभी समितियो में पंजीयन करवाया जा रहा है। श्री पटले ने शाखावार अमानत वृद्धि, ऋण वितरण की समीक्षा करते हुए दिशा निर्देश दिए गए।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि खातों को आधार से लिंक करने के लिए अभियान चलाए साथ ही ऋण वितरण के टारगेट को समय सीमा में पूर्ण करने निर्देश दिए। श्री पटले ने कहा कि 1 अप्रैल से 30 जून 2023 तक शाखा अंतर्गत कार्यों की समीक्षा बैंक मुख्यालय के अधिकारियों द्वारा शाखा में उपस्थित होकर किया जावेगा।
श्री पटले ने निर्देशित किया कि 31 जुलाई 2023 तक यह सुनिश्चित कर लिया जावे कि पात्र किसानो के फसल बीमा की कार्यवाही नियमानुसार पूर्ण कर लिया जाए तथा जिले में बीज और रासायनिक खाद की विस्तृत समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List