हलिया थाना क्षेत्र में प्रतिदिन दुष्कर्म का वीडियो होता है वायरल किसी न किसी गांव में कहीं ना कहीं दुष्कर्म का मामला देखने को मिलता है

जितना तेजी से कार्रवाई हो रहा है उतना तेजी से दुष्कर्म करता भी अपना रफ्तार बढ़ाते जा रहे हैं

हलिया थाना क्षेत्र में प्रतिदिन दुष्कर्म का वीडियो होता है वायरल किसी न किसी गांव में कहीं ना कहीं दुष्कर्म का मामला देखने को मिलता है

हलिया मिर्जापुर। हलिया थाना क्षेत्र के  एक गांव निवासिनी ने थाने पर प्रार्थना पत्र देकर बताया कि 22 तारीख को रात में अपने ओस रिया में सोई थी कि करीब 11:00 बजे रात गांव का ही एक युवक घर मे आकर मुझे अश्लील हरकत करने लगा मेरे शोरगुल मचाने पर गाली वह् जान से मारने की धमकी देकर भागने लगा शोरगुल सुनकर परिजनों अगल-बगल के लोगों ने मौके पर युवक को पकड़ कर कार्रवाई की मांग करने लगे लेकिन 2 दिन बित जाने के बाद भी युवक के ऊपर नहीं हुआ कोई कार्रवाई परिजनों का आरोप है कि क्षेत्र के दलाल लगकर पीड़ित को दबाकर सुलह समझौता करने का प्रयास कर रहे हैं। 
 
ग्रामीणों ने बताया कि आए दिन थाना क्षेत्र में दुष्कर्म जैसा वारदात होता रहता है कुछ दुष्कर्म आरोपियों के ऊपर कड़ी कार्रवाई भी किया गया लेकिन दुष्कर्मकारी सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं जहां एक तरफ सरकार दावा कर रही है कि नारी सुरक्षा बचाव का अभियान चला कर नारियों की सुरक्षा की बात कर रही वहीं दूसरी तरफ थाना क्षेत्र में दुष्कर्म कमी घूम कर घटना को अंजाम देने में लगे हैं पीड़ित परिवार का कहना है कि अगर कार्रवाई नहीं हुआ तो हम सब सक्षम अधिकारियों का दरवाजा खटखटाने के लिए बाध्य होंगे।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel