बालाघाट से प्रारंभ हुई संत रविदास समरसता यात्रा

प्रदेश सरकार संतों की विरासत को निरंतर आगे बढ़ा रही है : भूपेन्द्र सिंह

बालाघाट से प्रारंभ हुई संत रविदास समरसता यात्रा

आयोग अध्यक्ष बिसेन, मंत्री कावरे, स्वामी अखिलेश्वरानंद और जितेन्द्र जामदार ने किया शुभारंभ

स्वतंत्र प्रभात, जिला ब्यूरो। हेमेन्द्र क्षीरसागर। मध्यप्रदेश। 

बालाघाट। मुख्य्मंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश सरकार संत रविदास जी के बताये मार्ग पर चलकर समाज में सामाजिक समरसता लाने एवं गरीब कल्यांण के कार्य में लगी है और यह हमारा कर्त्तव्य है। प्रदेश सरकार हमारे संत महात्माओं की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर काम कर रही है। यह बातें मध्यपप्रदेश शासन के नगरीय विकास  एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र  सिंह ने 25 जुलाई को बालाघाट में संत रविदास समरसता यात्रा के शुभारंभ अवसर पर उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए कही। 

 संत रविदास

चरण पादुका का पूजन

सर्व प्रथम समरसता यात्रा के शुभारंभ से पहले संत रविदास जी एवं भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर अतिथियों द्वारा माल्यार्पण कर संत रविदास जी की चरण पादुका का पूजन किया गया। संत रविदास जी के विचारों एवं संदेश को जन जन तक पहुंचाने के लिए प्रदेश के 5 जिलों सिंगरौली, धार, श्योपुर, बालाघाट और नीमच से 25 जुलाई को समरसता यात्राएँ निकाली गई हैं। जो प्रदेश के विभिन्न स्थानों से होती हुई 12 अगस्त को सागर पहुँचेंगी। जहाँ मंदिर का देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शुभ हस्ते शिलान्यास किया जायेगा। इन यात्राओं में गाँव-गाँव से मिट्टी और नदियों का जल लेकर यात्राएँ सागर पहुँचेंगी। 

बालाघाट से प्रारंभ हुई संत रविदास समरसता यात्रा

इन्होंने किया संबोधित

कार्यक्रम को मध्यप्रदेश गौ संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष स्वामी अखिलेश्वरानंद, मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष व विधायक गौरीशंकर बिसेन, प्रदेश शासन के आयुष एवं जल संसाधन राज्य  मंत्री रामकिशोर 'नानो' कावरे, मध्य‍प्रदेश जन अभियान परिषद उपाध्यक्ष डॉ. जितेन्द्र जामदार और भाजपा जिला अध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल ने भी संबोधित किया। समरसता यात्रा बालाघाट के वार्ड क्रमांक-13, 14  एवं 01 में भ्रमण करने के बाद भरवेली के लिए रवाना हुई और वहां से बगदरा कोसमी, बालाघाट, गर्रा, कनकी होते हुए लालबर्रा के लिए रवाना हो गई। 

अनुयायी रहे उपस्थित

बालाघाट में समरसता यात्रा के शुभारंभ अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में मध्याप्रदेश शासन के आयुष एवं जल संसाधन राज्यस मंत्री रामकिशोर ‘नानो’ कावरे, मध्यशप्रदेश गौ संवर्धन बोर्ड के अध्योक्ष स्वामी अखिलेश्वारानंद, मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्या्ण आयोग के अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन, मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष डॉ. जितेन्द्र जामदार, भाजपा जिला अध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल, नगर पालिका बालाघाट अध्यक्ष श्रीमती भारती सुरजीत सिंह ठाकुर, पूर्व विधायक भगत सिंह नेताम,  रमेश भटेरे,    श्री शंकरलाल टांडेकर, अमीरचंद छिपेश्वर, डॉ टी डी वैद्य, राजकुमार रायजादा, भाजपा जिला महामंत्री मौसम हरिनखेडे, यात्रा संभाग प्रभारी प्रवीण मेश्राम, जिला उपाध्यक्ष दिलीप चौरसिया, संजय मिश्रा, जिला कोषाध्यक्ष किरण भाई त्रिवेदी, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा नगर अध्यक्ष अखिलेश चौरे, नगर पालिका बालाघाट के पार्षद, अन्य  गणमान्य  नागरिक एवं बड़ी संख्या में आम जन एवं संत रविदास के अनुयायी उपस्थित थे। 

बालाघाट से प्रारंभ हुई संत रविदास समरसता यात्राबालाघाट से प्रारंभ हुई संत रविदास समरसता यात्रा

जन सभा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम

संत शिरोमणि श्री रविदास समरसता यात्रा 25 जुलाई को बालाघाट से रवाना होकर गर्रा, कनकी, बिरसोला, डोकरबंदी, मिरेगांव, बकोड़ा, होते हुए लालबर्रा पहुंचेगी और रात्री विश्राम लालबर्रा में करेगी। लालबर्रा में रात्री विश्राम के दौरान जन सभा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगें। बोरी, बल्हाृरपुर, मरेरा, गारापुरी, खमरिया नेवरगांव, मुरझड़, वारासिवनी, सांवगी, बुदबुदा, कोचेवाही, आगरी, उमरी होते हुए कटंगी पहुंचेगी और रात्री विश्राम कटंगी में करेगी। कटंगी में जन सभा एवं सांस्कृातिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा और 27 जुलाई को समरसता यात्रा कटंगी से प्रात: 08 बजे प्रस्थान कर अर्जुननाला, खजरी, कटेदरा, सावरी, सोनेगांव, बोथवा, पौनिया, धनकोषा, मानेगांव होते हुए वापस कटंगी बायपास से अंबा माई पहुंचेगी और अंबा माई से यह यात्रा 27 जुलाई को सिवनी जिले में प्रवेश करेगी। 

जिले संत शिरोमणि के 75 मंदिर

संत शिरोमणि श्री रविदास जी के वार्ड नंबर-03 बुढ़ी, कोसमी, भरवेली, हट्टा, लामता (चमनटोला), भोंडवा, चांगोटोला, लांजी, आवा, देवलगांव, भानेगांव, पालडोंगरी, टेडवा, बोरी, नंदोरा, रिसेवाड़ा, नक्शीो, वारा, नेवारा, रट्टापायली, बटकरी, नेवरगांवकला, बगड़मारा, कुंडे, पाला, किन्हीन, बोड़न्दाीकला, निम्देरवाड़ा, किरनापुर, परसवाड़ा, बोदा, उकवा, बिठली, मलाजखंड, अमोली, बोरी, गर्रा, वारा, खंडवा, नोनसा, अर्जुननाला, बासी, सावरी, सोनेगांव, कटेदरा, बोनकट्टा,  हरदोली एवं पौनिया में सहित विभिन्न स्थानों में लगभग 75 मंदिर हैं।

 

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel