हेड मास्टर की कार्यशैली से नाराज ग्रामीणों ने की एस डी एम से शिकायत

हेड मास्टर की कार्यशैली से नाराज ग्रामीणों ने की एस डी एम से शिकायत

सुल्तानपुर

विकास खंड बल्दीराय के अतानगर में संचालित प्राथमिक विद्यालय में तैनात हेड मास्टर की कार्यशैली से परेशान होकर बल्दीराय प्रधान संघ अध्यक्ष बलराम यादव की अध्यक्षता में बल्दीराय ब्लाक के ग्राम प्रधानों व अतानगर गांव के ग्रामीणों ने एसडीएम बल्दीराय व बीडीओ से शिकायत की है।

बल्दीराय ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय अतानगर में प्रधानाध्यापक के पद पर राज बक्स मौर्य तैनात हैं। उनका रवैये से ग्राम प्रधान व ग्रामीण भी परेशान हैं। उन्होंने रसोइयों को हटाने के लिए पहले तो विद्यालय में छात्र संख्या कम कर दी,बाद में प्रवेश दिलाने गए अभिभावकों से भी बच्चों का प्रवेश लेने से मना कर दिया।

इससे नाराज अभिभावक ग्राम प्रधान रामरूप से शिकायत की। इससे नाराज ग्राम प्रधान ने प्रधान संघ अध्यक्ष बलराम यादव,दो दर्जन ग्राम प्रधानों व ग्रामीणों के साथ जाकर एसडीएम व बीडीओ बल्दीराय को ज्ञापन दिया। इसके पहले रसोईयों व ग्रामीणों ने बीएसए से हेडमास्टर की कार्यशैली की शिकायत की थी।

इस पर बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारी बल्दीराय को जांच करने के लिए कहा था। बताया जाता है कि हेडमास्टर प्राथमिक शिक्षक संघ बल्दीराय का ब्लाक अध्यक्ष भी हैं, इसलिए अधिकारी भी जांच करने नहीं जाना चाहते।

ज्ञापन देने वालों में प्रधान मोहम्मद सम्मू,प्रधान अर्जुन यादव,प्रधान मोहम्मद रिजवान,प्रधान हजारी लाल साहू,प्रधान विकास यादव, प्रधान राम शंकर यादव, प्रधान बिंद्रा यादव, प्रधान श्याम नारायण सोनकर,प्रधान अमन सोनी,प्रधान देवी यादव, प्रधान देवेंद्र सिंह,प्रधान हुसना बानों, प्रधान पुष्पा सिंह,प्रधान फूलमती,प्रधान श्रीपाल पासी,बजरंग सिंह,प्रधान अकबर हुसैन,प्रधान परवेश कुमार,प्रधान राम मनोरथ,सुरेश कुमार प्रजापति, गोकरन शुक्ला,श्याम प्रीत ,अकील अहमद, जय प्रकाश मिश्रा आदि प्रधान शामिल रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel