तिरंगे के अपमान में दो युवक गए जेल, अन्य की जांच पड़ताल जारी

तिरंगे के अपमान में दो युवक गए जेल, अन्य की जांच पड़ताल जारी

तिरंगे के अपमान में दो युवक गए जेल, अन्य की जांच पड़ताल जारी

चौपारण में मुहर्रम के जुलूस के दौरान तिरंगा का किया गया था अपमान

स्वतंत्र प्रभात : चौपारण : मिथुन कुमार 

प्रखंड में शनिवार 29 जुलाई को मुहर्रम त्यौहार के जुलूस में चौपारण बाजार स्थित ताजपुर के पास कुछ लड़कों के द्वारा तारा चांद लगाकर तिरंगा झंडा फहराए एवं जुलूस में ले जाने का वीडियो वायरल किया गया था| वरीय पदाधिकारी द्वारा प्राप्त वीडियो का सत्यापन कर दोषी पर अभिलंब कार्रवाई करने हेतु निर्देश प्राप्त हुआ। उक्त निर्देश के आलोक में मुहर्रम के लिए प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल के साथ टीम का गठन किया गया।।गठित प्राप्त वीडियो फुटेज, जुलूस में शामिल स्थानीय व्यक्ति एवं अन्य स्रोतों से उक्त कार्य में शामिल दो अभियुक्त क्रमशः 1. मोहम्मद फरहान पिता मोहम्मद मिस्टर आलम 2. मोहम्मद आदिल पिता मोहम्मद मुमताज दोनों साo ताजपुर, थाना चौपारण, जिला हजारीबाग का पहचान किया गया। उक्त दोनों व्यक्ति को पूछताछ हेतु थाना लाया गयातथा पूछताछ के क्रम में वे उस घटना में अपना संलिप्ता स्वीकार किया। तत्पश्चात मुहर्रम के दिन फहराए गए चांद तारा युक्त तिरंगा झंडा को जप्त किया गया|इस संबंध में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी द्वारा दिए गए आवेदन पर चौपारण थाना कांड संख्या 321/23 दिनांक 31/07/23 धारा 341/353/295(A)/153(A)/120(B) भाo दo विo एवं दो राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम 1971 दर्ज कर युक्त कांड में दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दी जा रही है एवं इस अपराध में शामिल आने की संलिप्तता के बिंदु पर जांच पड़ताल की जा रही है। छापामारी दल प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं चौपारण थाना के पुलिस पदाधिकारी तथा सशस्त्र बल शामिल रहें।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

'न्यायिक वितरण प्रणाली की आत्मा पर बहुत बड़ा आघात': जज के घर से नकदी बरामद होने पर पूर्व सिजेआई और एजी ने कहा। 'न्यायिक वितरण प्रणाली की आत्मा पर बहुत बड़ा आघात': जज के घर से नकदी बरामद होने पर पूर्व सिजेआई और एजी ने कहा।
भारत के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीशों, पूर्व न्यायाधीशों और अटॉर्नी जनरलों (एजी) ने कहा कि न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के आवास पर...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel