एसडीएम के नेतृत्व में आबकारी और पुलिस टीम ने की ताबड़तोड़ छापेमारी, मचा हड़कंप
पांच धधकती भट्ठियां व छह सौ किलो लहन नष्ट

स्वतंत्र प्रभात:-मनोज पाण्डेय
बीस लीटर अबैध कच्ची शराब बरामद
जयसिंहपुर,सुलतानपुर।
स्थानीय तहसील क्षेत्र में फलफूल रहे अबैध कच्ची शराब के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिये एसडीएम जयसिंहपुर वंदना पाण्डेय के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक डॉ महेंद्र प्रताप वर्मा और पुलिस की संयुक्त कार्यवाही से अबैध शराब बनाने वाले कारोबारियों में हड़कंप मच गया। आबकारी और पुलिस की संयुक्त छापेमारी में पांच शराब की भट्टिया व 6 सौ किलो लहन नष्ट किया गया। साथ ही मौके पर बीस लीटर कच्ची शराब भी बरामद की गई।
गोसाईगंज थाना क्षेत्र के गोमती नदी कछार में स्थित फतेहपुर संगत व चपरहवा गांव में बुधवार की सुबह जयसिंहपुर एसडीएम वंदना पांडेय के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक डॉ महेंद्र प्रताप वर्मा व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई।
जिसमे शराब बनाने वाली पांच धधकती भट्टियां व 6 सौ किलो लहन मौके पर नष्ट किया गया। इस दौरान बीस लीटर कच्ची शराब बरामद की गई। इस शासन और प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही से क्षेत्र के अबैध शराब के कारोबारियों में हड़कम्प मचा हुआ है।
इस संबंध में आबकारी निरीक्षक डॉ महेंद्र प्रताप वर्मा ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ क्षेत्र में ताबड़तोड़ छापेमारी चलती रहेगी। इसमें संलिप्त कारोबारियों के खिलाफ सख्त करवाही की जाएगी।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List