हिन्दुत्व के महाकुम्भ जुलूस की तैयारी जोरों पर
महावीरी झंडा अमृत महोत्सव

महावीरी झंडा अमृत महोत्सव हिन्दुत्व के महाकुम्भ जुलूस की तैयारी जोरों पर है।
अजयंत कुमार सिंह (संवाददाता)
अनपरा (सोनभद्र) : बुढ़वा मंगल (25 मार्च) को अनपरा परिक्षेत्र में निकलने वाले महावीरी झंडा अमृत महोत्सव हिन्दुत्व के महाकुम्भ जुलूस की तैयारी जोरों पर है। अनपरा बाजार व आसपास का क्षेत्र केसरिया झंडा से पट गया है। जुलूस को लेकर युवाओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है।
महावीरी झंडा जुलूस ऊर्जांचल का प्रमुख उत्सव का रूप अख्तियार कर चुका है। अनपरा बाजार से प्रारंभ हुआ जुलूस का कारवां धीरे-धीरे क्षेत्र के सभी कस्बों तक पहुंच गया है। अनपरा बाजार में युवाओं की टोली एक सप्ताह पूर्व से ही बाजार व आसपास के क्षेत्र में केसरिया झंडा लगाने में जुटी हुई है।
नागरिकों द्वारा भी अपने आवासों पर केसरिया झंडा लगाया जा रहा है। रविवार शाम तक पूरा क्षेत्र केसरिया मय नजर आने लगा है। अनपरा नगर पंचायत के सभी प्रमुख बाजार व चौराहे केसरिया झंडे से पट गया है। आयोजन समिति द्वारा भी नियमित अंतराल पर बैठक कर जुलूस के स्वरूप पर मंत्रणा की जा रही है। समिति के पदाधिकारी लगातार तैयारियों का जायजा ले रहे हैं।
अनपरा थाना प्रभारी द्वारा पदाधिकारियों के साथ एहतियातों के संबंध निरंतर जानकारी हासिल की जा रही है। क्षेत्र मे साफ सफाई सहित कार्यक्रम को भव्यता देने के लिए केंद्रीय कमेटी व क्षेत्रीय कमेटिया लगातार कार्य कर रही है l महावीरी शोभा यात्रा समिति के अध्यक्ष गोपाल प्रसाद गुप्ता ने बताया कि तीन दर्जन से अधिक झाकिया और हज़ारो की संख्या मे लोग भाग लेंगे यह ऐसा कार्यक्रम है जहाँ युवा, बुजुर्ग, महिलायें और बच्चे सब तैयारियो मे जुटे हुए है l
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
5.jpg)
अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List