आगरा फुटवियर काॅन्क्लेव काॅन्क्लेव में जूता उद्यमियों और विशेषज्ञों के बीच होगा बौद्धिक मंथन जुटेंगे प्रदेश और देश के दिग्गज

आगरा फुटवियर काॅन्क्लेव काॅन्क्लेव में जूता उद्यमियों और विशेषज्ञों के बीच होगा बौद्धिक मंथन जुटेंगे प्रदेश और देश के दिग्गज

राजकुमार मीना आगरा
 
आगरा फ्रेटर्निटी ऑफ आगरा फुटवियर मैन्यूफैक्चर्स एफएएफएम मैन्यु फैक्चर र्स एक्सपोर्टर्स चेम्बर एफमेक काॅरपोरेट काउंसिल फाॅर लीडरशिप अवेयरनेस सीसीएलए के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को होटल फेयरफील्ड बाय मैरिएट में आगरा फुटवियर काॅन्क्लेव का उद्घोषणा समा रोह आयोजित किया गया
 
एफमेक अध्यक्ष पूरन डावर द्वारा मंच से काॅन्क्लेव की उद्घोषणा के बादमौजूद आयोजन समिति के पदाधिकारियों एवं अतिथियों ने अपने अपने विचार साझा किये कॉन्क्लेव की जानकारी देते हुए एफएएफएम अध्यक्ष कुलदीप सिंह कोहलीने कहाकि दोदिवसीय आगरा फुटवियर काॅन्क्लेव’ आगामी16 और17सितम्बर को आगरा होटल हॉलिडेइन में संपन्न होगा काॅन्क्लेव का स्लोगन शोकेस ऑफ इंडियन फुटवियर इंडस्ट्री रखा गया है
 
जिसके अनुरूप इस आयोजन में भारतीय जूताउद्योग के व्यापक स्वरुप को बौद्धिक चर्चा प्रदर्शनी के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा एफमेक अध्यक्ष पूरन डावर ने बताया कि काॅन्क्लेव में जूता उद्यमियों विशेषज्ञों के बीच बौद्धिक मंथन ट्रिपल पी यानी प्रिपरेशन प्रोडक्शन प्रोजेक्शन पर केंद्रित रहेगा साथ ही साथ जूता उद्योग के प्रोत्साहन वर्तमान परिदृश्य में चुनौतियों पर मंथन होगाआगरा के लेदर फुटवियर को मिले बौद्धिक सम्पदा अधिकार जीआई को किसप्रकार मार्केटिंगटूल के रूप में इस्तेमाल करें
 
इस पर भी विशेषज्ञ व्यख्यान देंगें बीआईएस से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने केलिए एक विशेष सत्र रहेगा इफ्कोमा के महासचिव दीपक मनचंदा ने कहा कि भारत की खपत19 प्रति कैपिटा पेयर है वहीं अमेरिका में यह आकंड़ा 7 से 8 पेयर का है अन्य देशों में इस के मध्य खपत रहती है।भारत के घरेलू बाजार में यदि प्रति व्यक्ति एक पेयर की मांग बढ़ेगी तो हमें 140 करोड़ पेयर निर्माण की जरुरत इसलिए इस बात को हमें समझना होगा हमारा घरेलू जूता बाज़ारअपार संभावनाओं से भरा है।श्रॉफग्रुप के चेयरमैन अनिल मगन ने कहा कि विश्व के बदलते परिवेश में चाइना प्लस वन की पॉलिसी पर काम कर रहा है। आज चाइना के विकल्प के रूप में भारत को देखा जा रहा है।
 
यह स्थिति जूता निर्यात के लिए व्यापक विस्तार की संभावनाओं को दर्शाती है।काॅन्क्लेव की महत्वपूर्ण बातें जो इसे बनाएगीं ख़ास ट्रिपल पी फॉर्मूले को अमलीजामा पहनायेगा कॉन्क्लेव आगरा ग्लोबल फुटवियर फैक्ट्री के रूप में विकसित करने को बनेगी रणनीति निर्यात और घरेलू बाज़ार में आगरा की भागीदारी बढ़ाने को विशेषज्ञ करेंगें मंथन जूता निर्माण में कला तकनीक के समावेश शुरू होगी शोध विकास की पहल कॉन्क्लेव की प्रदर्शनी में फुटवियर कम्पो नेंट्स मशीनों की आधुनिकता का प्रदर्शन होगा
 
जीआई बीआईएस पर होंगें विशेष सत्र इस दौरान संचालन नकुल मनचंदा ने किया इस मौके पर एलर्ट सोल के एमडी चंद्र मोहन सचदेवा एफमेक के प्रदीपवासन चंद्रशेखर जीपीआईएफ एएफएम के उपाध्यक्ष मनीष लूथरा संयुक्त सचिव नकुल मनचंदा कोषाध्यक्ष रोमीमगन सीसीएलए महासचिव अजय शर्मा संयोजक ब्रजेश शर्म अविनाश वर्मा आदि विशेष रूप से मौजूद रहे।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel