एसडीएम ने कहा- समस्याओं के निस्तारण को प्राथमिकता, सरकारी कामों में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं
एसडीएम ने कहा- समस्याओं के निस्तारण को प्राथमिकता, सरकारी कामों में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं

राठ में एसडीएम विपिन कुमार शिवहरे ने संभाला चार्ज
अरविन्द कुमार जिला क्राइम रिपोर्टर जालौन
राठ (हमीरपुर)
जिला हाथरसके तहसील सालाबाद से जिला हमीरपुर की तहसील राठ में उपजिलाधिकारी विपिन कुमार शिवहरे ने कार्यभार संभाला। राठ तहसील में चार्ज संभालते ही नवागत एसडीएम विपिन कुमार शिवहरे का स्वागत करने और मुलाकात करने वालों का तांता लगना शुरू हो गया।
उपजिलाधिकारी ने कहा कि पहले भी जनता को न्याय दिलाने में कभी पीछे नही हटे। हर सम्भव जनता की मदद की। और जनसुनवाई पोर्टल की शिकायतों को बड़ी गम्भीरता से लिया और दोबारा जनता से सम्पर्क किया शिकायतो के निस्तारण में सालाबाद तहसील को प्रदेश में एक नम्बर लाया।
एसडीएम विपिन कुमार शिवहरे ने ओवरलोड 9 ट्रकों को पकड़कर किया बन्द एसडीएम के कड़े तेवर देखकर खनन माफियाओ में हड़कंप मच गया था वही राठ में पदभार संभालने के बाद एसडीएम ने कहा कि सरकारी कामों में देरी और लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
साथ ही उन्होंने कहा कि जो भी शिकायतकर्ता अपनी शिकायत लेकर आता है, उसकी समस्या का शीघ्र निस्तारण किया जाए। उन्होंने कहा कि शिकायतों को लंबित करने की परंपरा अब उनके द्वारा बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
एसडीएम विपिन कुमार शिवहरे ने कहा कि जरूरतमंद की सहायता और पीड़ित को न्याय दिलाना ही उनकी पहली प्राथमिकता है।
इससे पहले जिला हाथरस के सालाबाद में सेवा दे चुके हैं। चार्ज संभालते ही एसडीएम विपिन कुमार शिवहरे ने सख्त तेवर दिखाते हुए कहा कि आमजनमानस की समस्या निस्तारण करना उनकी पहली प्राथमिकता है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List