मिल्कीपुर: सपा ने निकाली ‘देश बनाओ- देश बचाओ’ साइकिल यात्रा

मिल्कीपुर- अयोध्या। लोकसभा चुनाव से पहले सभी पार्टियां रणनीति बनाना शुरू कर दी है। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के फ्रंटल संगठन लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक यादव ने ‘देश बनाओ- देश बचाओ’ साइकिल यात्रा की शुरूआत 9 अगस्त को शुरू की थी। बुधवार को 29 वें दिन 'देश बचाओ, देश बनाओ' साइकिल यात्रा मिल्कीपुर विधानसभा के नगर पंचायत कुमारगंज के बवां मोड़ से होते हुए तेंधा, रमेश नगर, मिल्कीपुर सहित दर्जनो़ प्रमुख बाजारों से होते हुए रुदौली विधानसभा के लिए रवाना हुई।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं फैजाबाद/अयोध्या के लोकसभा प्रभारी विधायक अवधेश प्रसाद ने झंडी दिखाकर यात्रा को नगर पंचायत कुमारगंज से रवाना करते हुए कहा कि भाजपा शासन में बढ़ती महंगाई, घटते रोजगार, महिलाओं से हो रहे अत्याचार, ध्वस्त कानून व्यवस्था, देश और प्रदेश के बिगड़ते माहौल के विरोध तथा जातीय जनगणना को लेकर प्रदेशभर में जनजागरण के लिए साइकिल यात्रा निकाली जाएगी।
जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने यात्रा के दौरान अमानीगंज में कहा कि प्रदेश भर में महिलाओं के साथ आये दिन हो रहे अत्याचार से जूझ रही है। भाजपा की डबल इंजन सरकार आम आदमी की उम्मीदों पर पूरी तरह फेल हो चुकी है। मणिपुर सहित विभिन्न प्रांतों में बिगड़े माहौल को सुधारने की बजाय भाजपा के नेता उल्टे सीधे बयान दे रहे हैं।यात्रा में मिल्कीपुर विधायक प्रतिनिधि अमित प्रसाद, नगर पंचायत अध्यक्ष कुमारगंज विकास सिंह छोटू, जिला उपाध्यक्ष रामजी पाल, जिला महासचिव बख्तियार खान,विधानसभा अध्यक्ष पृथ्वीराज यादव, चौधरी महेंद्र सिंह,मदन यादव, सुनील कुमार कोरी, बृजेश यादव, अभिषेक यादव, राकेश कोरी, माखनलाल यादव, जयसिंह यादव, सुजीत यादव, प्रिंस सिंह, राम सतन कोरी, शशांक शुक्ला सहित बड़ी संख्या में सपा नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List