कुशीनगर : पीएम मोदी के जन्म दिवस से गांधी जयंती तक मनेगा सेवा पखवारा - रमेश सिंह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिन 17 सितंबर को आयोजित होंगे विभिन्न लाभार्थीपरक कार्यक्रम

कुशीनगर : पीएम मोदी के जन्म दिवस से गांधी जयंती तक मनेगा सेवा पखवारा - रमेश सिंह

26 सितंबर से 2 अक्टूबर तक हर बूथ पर पहुंचेंगे भाजपा के नेता और जनप्रतिनिधि, स्वच्छता अभियान भी चलेगा

कुशीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस 17 सितंबर से राष्टपिता महात्मा गांधी जयंती दो अक्टूबर तक भाजपा संगठन सेवा पखवारा के रूप में मनाएगा। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।इन सभी कार्यक्रमों के सफल आयोजन हेतु व्यापक व्यवस्था बनाई गई है। यह बातें भाजपा पंचायत प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक और कुशीनगर के जिला प्रभारी रमेश सिंह ने भाजपा कार्यालय में आहूत प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा।

जिला प्रभारी ने भाजपा द्वारा चलाए जा रहे सेवा पखवाड़े की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में 18 सितंबर को आयुष्मान भवः कार्यक्रम के तहत  भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा रक्तदान शिविर लगेगा, मुफ्त स्वास्थ्य की जांच होगी और आयुष्मान कार्ड का वितरण किया जाएगा। 24 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात सभी बूथों पर सुनने की तैयारी है। इसी तरह पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती 25 सितंबर को शक्ति केंद्र स्तर पर कार्यक्रम आयोजित होंगे। 26 सितम्बर से दो अक्टूबर तक बूथ सशक्तिकरण अभियान चलाने का कार्यक्रम संगठन की ओर से तय है। इसके तहत पार्टी के नेता और जनप्रतिनिधि  बूथ स्तर पर संपर्क करेंगे। इस दौरान दलित बस्ती में भी प्रवास करेंगे। सेवा पखवारा के अंतिम दिन गांधी जयंती पर पार्टी कार्यकर्ता स्वच्छता अभियान चलाएंगे और 2024 में लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में केंद्र में भाजपा की सरकार बनाने के लिए जनता से अपील करेंगे। इस अवसर पर पडरौना नगर पालिका अध्यक्ष विनय जायसवाल,पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह, जिला मीडिया प्रभारी विश्वरंजन कुमार आनन्द मौजूद रहे।


स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel