ख़जनी : रीपर मशीन से निकली चिंगारी ने मचाई तबाही, कई एकड़ फसल जलकर खाक

ख़जनी : रीपर मशीन से निकली चिंगारी ने मचाई तबाही, कई एकड़ फसल जलकर खाक

 ख़जनी- गोरखपुर जनपद के नगर पंचायत उनवल के रातसही व मंझरिया छताई  ग्राम सभा के  टोला महुआडांड़ क्षेत्रो में सैकडों बिगहा फसल जल कर खाक हो गई  । खेतों में भूषा बनाने के दौरान रीपर मशीन से निकली चिंगारी ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। आग इतनी तेजी से फैली कि ग्रामीणों के साथ-साथ प्रशासन को भी उसे काबू में करने में घंटों मशक्कत करनी पड़ी।
 
घटना में कई सौ बिगहा खड़ी फसल खड़ी फसल जलकर पूरी तरह राख हो गई। स्थानीय लोगों के अनुसार, खेतों में काम कर रही रीपर मशीन से अचानक चिंगारी निकली, जिससे सूखी भूषा में आग पकड़ ली और हवा के तेज झोंकों के कारण वह तेजी से फैलती चली गई। ग्रामीणों ने तुरंत बाल्टी, पाइप और अन्य साधनों से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग की भयावहता इतनी थी कि दमकल विभाग को बुलाना पड़ा।
 
गौरतलब है कि अभी बीते शुक्रवार को ही जिलाधिकारी कृष्ण करुणेश ने रीपर मशीनों पर लगी रोक को हटा दिया था। रोक हटने के महज 20 घंटे के अंदर ही यह हादसा हो गया, जिससे प्रशासन के फैसले पर भी सवाल उठने लगे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि गर्म और शुष्क मौसम में रीपर मशीनों से इस प्रकार की घटनाएं होना आम है, लेकिन प्रशासनिक लापरवाही के चलते किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है।
 
डाइनामाइट न्यूज संवादाता अनुसार  ख़जनी थसिक प्रशासन ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं। फिलहाल इलाके में दहशत का माहौल है और किसान पुनः पूरी फसल कट जाने तक  रीपर मशीनों पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं। उक्त मामले में राजस्व टीम के लेखपाल ने अभिषेक दीक्षित ने बताया अभी आकलन नही हो पाया है, लाग बुझाई जा रही है ।आग  काबू के बाद कुछ कह पाना उचित होगा।
 

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel