पुलिस ने पाक्सों एक्ट का वांछित पकड़ा 

पुलिस ने पाक्सों एक्ट का वांछित पकड़ा 

महोबा। थाना कबरई की पुलिस टीम ने पाक्सो एक्ट के वांछित को किया गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता के निर्देशन में आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधिक घटनाओं को कारित करने वाले वांछित/वारण्टी की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सत्यम व क्षेत्राधिकारी नगर रामप्रवेश राय के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना कबरई बीरेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में गठित टीम के उ0नि0 रमाकान्त शुक्ल द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत धारा 363/366/376 भादवि व 4 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित एक नफर वांछित अभियुक्त द्रगपाल पुत्र हरीराम अहिरवार उम्र करीब 22 वर्ष निवासी कोटरा थाना महोबकण्ठ को ग्राम कोटरा थाना महोबकंठ से गिरफ्तार किया गया और उसका चालान न्यायालय के समक्ष पेश करने हेतु भेजा गया।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

'न्यायिक वितरण प्रणाली की आत्मा पर बहुत बड़ा आघात': जज के घर से नकदी बरामद होने पर पूर्व सिजेआई और एजी ने कहा। 'न्यायिक वितरण प्रणाली की आत्मा पर बहुत बड़ा आघात': जज के घर से नकदी बरामद होने पर पूर्व सिजेआई और एजी ने कहा।
भारत के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीशों, पूर्व न्यायाधीशों और अटॉर्नी जनरलों (एजी) ने कहा कि न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के आवास पर...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel