अनियंत्रित ट्रक्टर चालक ने कार सवार को ठोका, बाल बाल बचे खजनी के पूर्व ब्लाक प्रमुख व प्रवक्ता कमलेश

बर्बरता की हद ,चालक ने घटना को अंजाम देकर चलती ट्रक्टर से कूदा ,बड़ी दुर्घटना टली

अनियंत्रित ट्रक्टर चालक ने कार सवार को ठोका, बाल बाल बचे खजनी के पूर्व ब्लाक प्रमुख व प्रवक्ता कमलेश

ब्यूरो/शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी

गोरखपुर दक्षिणांचल में अनट्रेंड टैरक्टर चालक के कार सवार को रौंद दिया, ईश्वर की कृपा थी पूर्व ब्लाक प्रमुख सहित मस्करा इंटर कालेज के लेक्चरर की जान बच गई, लापरवाह चालक  घटना को अंजाम देकर चलते ट्रक्टर छोड़ कर कूद गया । बिना चालक के ट्रक्टर 200 मीटर जाकर पलट गई , बिना चालक के ट्रक्टर को आते देख टहल रही महिलाये भाग खड़ी हुई ,संयोग अच्छा था , रात होने के कारण सड़क पर बहुत चहल पहल नही थी ,जिससे बड़ी घटना टल गई ,सूचना पाकर मौके पर पहुँची खजनी पुलिस टैक्टर को कब्जे में ले लिया ,और अग्रिम कार्यवाही में जुट गई । 

मामला खजनी थानां क्षेत्र के कटघर बिगही मार्ग का है ,जहाँ  मझगांव गाँव के समीप अनियंत्रित ट्रक्टर चालक  ब्रेजा कार को रौदते हुए आगे बढ़ी ,और चालक  गाड़ी से कूद कर फरार हो गया । कार में सवार पूर्व ब्लाक प्रमुख खजनी राजमन यादव , मस्करा इंटर कालेज के प्रवक्ता कमलेश यादव बाल बाल  बचे,और कार पूरी तरह क्षति ग्रस्त हो गई ,  वहीं प्रवक्ता  कमलेश यादव चोटिल हुए ,पूर्व ब्लाक प्रमुख  को आंशिक चोट आई है, पूर्व प्रमुख राजमन यादव ने बताया   सतुआभार मार्ग पर अनट्रेंड चालक तेज ध्वनि में गीत लगा बेलगाम चल रहे है, कोई प्रशासन सुधि नही ले रहा है, आज ट्रेक्टर चालक के लापरवाही व अड़ियल रवैये से बड़ा हादसा हो सकता था।

ईश्वर की कृपा थी हम लोगो की जान बच गई, वही प्रवक्ता कमलेश यादव ने बताया आये दिनों अनभिज्ञ चालक चल रहे है ,ट्रेक्टर मालिक पैसे बचाने के लिए लेबरों को ट्रेक्टर  चलवा रहे है, किसी चालक के पास कोई लाइसेंस नही होता है ,आज हमलोगों की जान ट्रक्टर चालक के लापरवाही से चली जाती।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel