कबड्डी प्रतियोगिता में टीम बी ने मारी बाजी

शहीद सिंहरण महाविद्यालय में कबड्डी प्रतियोगिता सम्पन्न
कोंच (जालौन)
शहीद सिंहरण महाविद्यालय पिरौना मे चल रहे छात्र/छात्राओं की खेलकूद प्रतियोगिताओं के क्रम में आज मंगलवार को कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय की लगभग दर्जनो छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी प्रशान्त चतुर्वेदी ने जानकारी देते हुये बताया कि महाविद्यालय के स्पोर्ट ऑफीसर रामआसरे यादव एवं प्रतियोगिता प्रभारी अनिल के निर्देशन मे हुयी कबड्डी प्रतियोगिता पुरुषवर्ग में टीम ए वर्ग में नवनीत, हेमचन्द्र, विवेक कुमार, तेज खॉ, सचिन, नितिन, राहुल आदि तथा टीम बी मे सत्यम, मनीष, प्रीतम, निक्की, सोहिल, जयहिन्द, अमन बाबू, आदि ने प्रतिभाग किया
जिसमे पुरूषवर्ग की टीम बी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया विजेताओ को प्रशासनिक अधिकारी प्रशान्त चतुर्वेदी द्वारा शील्ड/प्रमाण पत्र देकर पुरूष्कृत्त किया गया कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के प्रवक्ता सत्येन्द्र अग्रवाल, भृगुपति चौरसिया, मुरली मनोहर नामदेव, सददाम हुसैन, कुवंर पाल, राहुल पांचाल हरिओम पांचाल, धीरेन्द्र कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List