जब डब्लूएफआई ने सांसद बृजभूषण शरण सिंह के अंहकार को किया चकनाचूर, बृजभूषण हुए शर्मिंदा
On

स्वतंत्र प्रभात
ब्यूरो गोण्डा :
खेल मंत्रालय ने भारतीय कुश्ती महासंघ की नव निर्वाचित कार्यकारणी को निलंबित करने के बाद डब्लूएफआई के पूर्व अध्यक्ष और कैसरगंज से भारतीय जनता पार्टी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने पोस्टर पर यूटर्न ले लिया है. दीगर है कि डब्लूएफआई के चुनावों में संजय सिंह की जीत के बाद एक पोस्टर वायरल हुआ था जिस पर लिखा था-
दबदबा था... दबदबा रहेगा. इस पोस्टर को बृजभूषण शरण सिंह के बेटे और विधायक प्रतीक भूषण सिंह हाथ में लिए दिखे थे।उन्होंने कहा कि पोस्टर हटवा लिया क्योंकि इसमें अहंकार की बू थी.संजय सिंह से रिश्तों के सवाल पर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि 'संजय सिंह मेरे रिश्तेदार नहीं हैं. इसके अलावा गोंडा स्थित नंदिनी नगर में नेशनल्स के सवाल पर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि अंडर-15 और अंडर-20 नेशनल आयोजित करने की घोषणा यह सुनिश्चित करने के लिए थी कि खेल आयोजन फिर से शुरू होने चाहिए.'
बीजेपी सांसद ने कहा कि नेशनल्स नंदिनी नगर में इसलिए तय हुआ क्योंकि और कहीं इतने कम दिन में तैयारी नहीं थी।लोकतांत्रिक तरीके से हुए चुनाव- बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव हुए और संस्था का गठन किया गया. अब यह उनका (महासंघ के सदस्यों का) निर्णय है कि वे सरकार से बात करना चाहते हैं या कानूनी कदम उठाना चाहते हैं.
मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं है।पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि मैंने पहलवानों के लिए 12 साल काम किया है.समय बताएगा कि मैंने न्याय किया है या नहीं.अब निर्णय और सरकार से बातचीत महासंघ के चुने हुए लोग करेंगे.उधर, केंद्रीय खेल मंत्रालय द्वारा भारतीय कुश्ती महासंघ डब्लूएफआई की नवनिर्वाचित संस्था को निलंबित करने पर पहलवान साक्षी मलिक ने कहा, "...हमारी लड़ाई सरकार से नहीं है, हमारी लड़ाई सिर्फ एक आदमी से थी, हमारी लड़ाई महिलाओं के लिए है..."
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

02 Apr 2025 21:22:13
नयी दिल्ली सुप्रेम कोर्ट ने कहा कि झूठा मामला दर्ज करने का आरोपी पुलिस अधिकारी यह दावा नहीं कर सकता...
अंतर्राष्ट्रीय

21 Mar 2025 21:05:28
रवि द्विवेदी रिंकू संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...
Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List