जनपद में खाद एवं बीज बिक्री केन्द्रों पर उर्वरक निरीक्षक व उप जिला मजिस्ट्रेट की संयुक्त टीम द्वारा की गयी सघन छापेमारी
3 प्रतिष्ठानों को अभिलेख अपूर्ण होने की दशा में दी गयी चेतावनी
On

अमेठी।
जिला संवाददाता सुशील कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
जिला कृषि अधिकारी रविकान्त सिंह ने बताया कि रबी फसलों में यूरिया की टॉप ड्रेसिंग जोरों पर होने के कारण जनपद के किसानों को निर्धारित दर पर यूरिया की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के दृष्टिगत उर्वरक बिक्री की जॉच हेतु निजी एवं सरकारी क्षेत्र के थोक व फुटकर विक्रेताओं के गोदामों एवं बिक्री केन्द्रों पर उर्वरक निरीक्षकों व उप जिला मजिस्ट्रटों की संयुक्त टीम बनाकर सघन निरीक्षण हेतु अपर मुख्य सचिव कृषि, उप्र शासन द्वारा निर्देशित किया गया।
उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा उर्वरक निरीक्षकों एवं उप जिला मजिस्ट्रेटों की गठित संयुक्त टीम को आवंटित क्षेत्र के उर्वरक बिक्री केन्द्रों पर सघन छापेमारी करते हुए अभिलेख व स्टॉक की जॉच तथा अधिक मूल्य पर यूरिया की बिक्री पाये जाने पर तत्काल वैधानिक कार्यवाही के आदेश दिये गये, जिसके क्रम में जनपद के तहसील मुसाफिरखाना में उप कृषि निदेशक डॉ लाल बहादुर यादव एवं उप जिला मजिस्ट्रेट सविता यादव, तहसील तिलोई में रविकान्त सिंह एवं उप जिला मजिस्ट्रेट दिग्विजय कुमार सिंह, तहसील गौरीगंज में हरिओम मिश्रा एवं उप जिला मजिस्ट्रेट अभिनव कनौजिया तथा तहसील अमेठी में शुभम पाण्डेय एवं उप जिला मजिस्ट्रेट प्रीति तिवारी द्वारा सघन निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित कार्यवाही की गयी।
उन्होंने बताया इस क्रम में तहसील मुसाफिरखाना में मोती खाद भण्डार, जायसवाल खाद भण्डार, अमन खाद भण्डार, आईआईएफडीसी मुसाफिरखाना, शुभम फर्टिलाइजर्स कस्थुनी पश्चिम एवं तहसील तिलोई में इफको सेन्टर जायस, मै. संजय मित्तल, जायसवाल खाद भण्डार बहादुरपुर, संदीप ट्रेडर्स, शिवम् खाद भण्डार, रवि ट्रेडर्स, मुकीम खाद भण्डार शाहमऊ, दान बहादुर सिंह फर्टिलाइजर्स मोहनगंज, मजहर अली ट्रेडर्स, गुप्ता खाद भण्डार इन्हौना एवं तहसील गौरीगंज में साधन सहकारी समिति लि0 माधवपुर, इफको किसान सेवा केन्द्र, मधुसूदन फर्टिलाइजर्स, श्याम खाद भण्डार, तिवारी ट्रेडर्स गौरीगंज, जुआरी फार्म हब लि0 बाबूगंज तथा तहसील अमेठी में एग्री जंक्शन रामनगर, इफको किसान सेवा केन्द्र अमेठी, शिव शक्ति इण्टरप्राइजेज बड़गॉव, मौर्या बीज भण्डार बड़गॉव, मौर्या बीज भण्डार सोइया, अशर्फी खाद भण्डार अमेठी के गोदाम एवं बिक्री केन्द्रों का संयुक्त टीम द्वारा सघन निरीक्षण किया गया।
उन्होंने बताया कि उक्त उर्वरक निरीक्षकों व उप जिला मजिस्ट्रटों की संयुक्त टीम द्वारा जनपद के 30 उर्वरक बिक्री केन्द्रों पर सघन छापेमारी करते हुए 14 नमूने लिये गये एवं 03 चेतावनी क्रमशः साधन सहकारी समिति माधवपुर गौरीगंज, रवि ट्रेडर्स शाहमऊ एवं मुकीम खाद भण्डार शाहमऊ को अभिलेख अपूर्ण होने पर दी गयी। उन्होंने बताया कि जनपद में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध होने के साथ ही 12806 मीटन यूरिया, 982.60 मी0टन डीएपी, 222.90 मीटन म्यूरेट ऑफ पोटाश, 650.25 मीटन एनपीके एवं 1750.05 मीटन एसएसपी स्टॉक में उपलब्ध है तथा उर्वरक से सम्बन्धित किसी भी शिकायत हेतु जिला कन्ट्रोल रूम के दूरभाष संख्या-7839882412 पर किसान सूचना दे सकते है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

27 Mar 2025 14:16:47
जौनपुर। सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के तहत जिला प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए अलविदा जुमे की नमाज सड़क पर अदा...
अंतर्राष्ट्रीय

21 Mar 2025 21:05:28
रवि द्विवेदी रिंकू संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...
Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List