दो अरब डॉलर में से Jeff Bezos ने बेचे 1.2 करोड़ शेयर 

दो अरब डॉलर में से Jeff Bezos ने बेचे 1.2 करोड़ शेयर 

सिएटल। ऑनलाइन मंच अमेजन के कार्यकारी चेयरमैन जेफ बेजोस ने दो अरब डॉलर से ज्यादा कीमत में अमेजन के 1.2 करोड़ शेयर बेच दिए हैं। संघीय नियामकों को भेजी सूचना में उन्होंने यह संकेत दिया है। बेजोस ने अमेरिकी प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग (एसईसी) को भेजी सूचना में सात और आठ फरवरी को सामान्य स्टॉक के 1,19,97,698 शेयरों की बिक्री की जानकारी दी है। 

बयान के अनुसार, सिएटल की अमेजन के इतनों शेयरों का मूल्य 2.04 अरब डॉलर से ज्यादा बैठता है। बेजोस ने लगभग तीन दशक पहले एक कार गैराज में अमेजन की शुरुआत की थी। शेयरों को 10 लाख से 32 लाख से अधिक के बीच पांच ब्लॉक बनाकर बेचागया है। बेजोस ने रॉकेट कंपनी ब्लू ओरिजिन और परमार्थ कार्यों के लिए अधिक समय देने के उद्देश्य से 2021 में अमेजन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) के पद से इस्तीफा दे दिया था। एसईसी में उनका पता सिएटल लिखा है। हालांकि, बताया जाता है कि वह अब मियामी में रहने लगे हैं।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

'न्यायिक वितरण प्रणाली की आत्मा पर बहुत बड़ा आघात': जज के घर से नकदी बरामद होने पर पूर्व सिजेआई और एजी ने कहा। 'न्यायिक वितरण प्रणाली की आत्मा पर बहुत बड़ा आघात': जज के घर से नकदी बरामद होने पर पूर्व सिजेआई और एजी ने कहा।
भारत के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीशों, पूर्व न्यायाधीशों और अटॉर्नी जनरलों (एजी) ने कहा कि न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के आवास पर...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel