लखीमपुर में साइबर अपराध की रोकथाम के लिए साइबर थाने का उदघाटन
On

लखीमपुर खीरी। मुख्यमंत्री उ0प्र0 योगीआदित्यनाथ जी के वर्चुअली निर्देशन मे अजय मिश्र टेनी सांसद व गृह राज्य मंत्री जी के द्वारा जनपद लखीमपुर में साइबर अपराध की रोकथाम के लिए साइबर थाने का उदघाटन मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा किया गया।उ0 प्र0 के 75 जनपदों के 1523 पुलिस थानों मे साइबर सेल 57 जनपदों में साइबर क्राइम पुलिस थाने,18 मण्डल मुख्यालयों पर भ्रष्टाचार संगठन निवारण थाने 8 जनपदों मे भ्रष्टाचार निवारण संगठन ईकाई तथा प्रयागराज व कुशीनगर मे पर्यटन थाने का शुभारंभ लोकार्पण व शिलान्यास सचिवालय के लोकभवन स्थित ऑडिटोरियम से वर्चुअली किया गया।
इसी क्रम मे दिनांक 28 फरवरी 24 को जनपद लखीमपुर में साइबर थाने का शुभारम्भ किया गया।जनपद लखीमपुर में आधुनिक उपकरणों से लैस पहला साइबर थाना खुला।इसका शुभारम्भ अजय मिश्र टेनी सांसद व गृह राज्य मंत्री के द्वारा योगेश कुमार वर्मा सदर विधायक,महेन्द्र बहादुर सिंह जिलाधिकारी जनपद खीरी,पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा,पवन गौतम अपर पुलिस अधीक्षक(पूर्वी), नैपाल सिंह,अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी), क्षेत्राधिकारी सदर रमेश कुमार तिवारी,प्रतिसार निरीक्षक रिजर्व पुलिस लाइन खीरी की उपस्थिती में किया गया।
आधुनिक उपकरणों से लैस साइबर थाने में साइबर अपराध के पीडित ऑफलाइन व ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकेंगे।साइबर फ्रॉड की प्राथमिकी दर्ज कर टेक्नीकल एक्सपर्ट प्रशिक्षित पुलिस पदाधिकारी व तकनीकी सेल के पुलिस कर्मी साइबर अपराध के मामलों का अनुसंधान कर साइबर फ्रॉड के शिकार लोगो को न्याय दिला सकेंगे। जहां अत्याधुनिक तरीके से साइबर फ्रॉड मामलों का उदभेदन हो सकेगा।
साइबर थाने को कम्प्यूटर, आवश्यक हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर उपलब्ध करा दिये गये है।साइबर थाना द्वारा साइबर अपराध से बचाव के लिए जागरुकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है तथा चलाते रहेंगे ताकि आम लोग साइबर ठगी के मामलों से बच सकें।साइबर थाना के प्रभारी निरीक्षक रामखेलावन राणा व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

28 Mar 2025 12:53:53
भारत के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीशों, पूर्व न्यायाधीशों और अटॉर्नी जनरलों (एजी) ने कहा कि न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के आवास पर...
अंतर्राष्ट्रीय

21 Mar 2025 21:05:28
रवि द्विवेदी रिंकू संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...
Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List