महिला समेत एक दर्जन से अधिक पर मुकदमा दर्ज

आबादी की जमीन पर कब्जेदारी को लेकर हुआ था मारपीट

महिला समेत एक दर्जन से अधिक पर मुकदमा दर्ज

स्वतंत्र प्रभात
अम्बेडकरनगर। आबादी की जमीनी विवाद को लेकर मारपीट के मामले में पुलिस ने एक दर्जन से अधिक महिला समेत पुरूष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जहँगीरगंज थानाक्षेत्र अंतर्गत बीरखेत  निवासी रणविजय पुत्र राम बुझारत का आरोप है गाँव के श्याम सुंदर पुत्र शम्भूनाथ, देवव्रत पुत्र रंजीत, रंजीत अर्जुन पुत्रगण गणपति, श्रवण सुनील अनिल पुत्रगण सूर्यभान, सूर्यभान पुत्र श्री राम, इंद्र कला पत्नी राकेश, संगीता पत्नी संजय, अजीत पुत्र रुदल कमलेश पुत्र चंद्रेश तथा श्यामसुंदर की भाजी रीता ने एक राय होकर बीते 29 फरवरी की देर रात उसके आबादी की जमीन में मिट्टी डालकर ईट विछा दिया। सुबह करीब 4:00 बजे उसकी पत्नी पशुओं को चारा डालने के लिए गई तो देखा उपरोक्त विपक्षी गण आबादी की भूमि पर कब्जा कर रहे थे।
 
उसकी पत्नी ने आपत्ति किया तो विपक्षीगण एक राय होकर भद्दी भद्दी मां बहन की गाली देते हुए मारने के लिए दौड़ा लिए पत्नी ने घर में घुसकर बचाव करना चाहा तो उपरोक्त विपक्षीगण घर में घुसकर उसकी पिटाई करने लगे। जाते समय विपक्षी गणो ने जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। वहीं पीड़ित का यह भी आरोप है की उसके पति को बीते 23 फरवरी को उपरोक्त विपक्षीगणो ने जमीन कब्जा करने का प्रयास कर रहे थे। तत्समय पुलिस ने शांति भंग में कार्रवाई की थी। पुलिस ने सभी नामजद आरोपियों के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट गाली गलौज जान से मारने की धमकी  समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel