ईद पर डीसीपी यातायात ने सम्हाला कंट्रोल रूम, देखी व्यवस्था 

ईद पर डीसीपी यातायात ने सम्हाला कंट्रोल रूम, देखी व्यवस्था 

कानपुर।
 
आज 31 मार्च 2025 ईद_उल_फितर पर्व के अवसर पर आयोजित होने वाली नमाज़ के मद्देनज़र यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु पुलिस उपायुक्त (यातायात)  रवीन्द्र कुमार द्वारा संगम लाल तिराहा, बीच वाला मंदिर, जामा मस्जिद पटकापुर, पुलिस कंट्रोल रूम एवं ICCC का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने थाना क्षेत्र कोतवाली, फीलखाना एवं मूलगंज में स्वयं उपस्थित रहकर सभी ड्यूटियों की समीक्षा की।
 
ईदगाह परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में यातायात प्रबंधन तथा अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं का गहन निरीक्षण किया गया। त्योहार को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के उद्देश्य से मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पैदल गश्त की जा रही है। इस दौरान एसीपी कोतवाली एवं प्रभारी निरीक्षक फीलखाना भी मौके पर उपस्थित रहे। 

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel