निधि शुक्ला के घर पर हमला:आधी रात दरवाजे पर फायरिंग कर भागे हमलावर
On

स्वतंत्र प्रभात
लखीमपुर खीरी। मधुमिता हत्याकांड की पैरवी कर रही उनकी बड़ी बहन निधि शुक्ला के घर पर हमला कर दिया गया। निधि शुक्ला का कहना है कि रविवार देर रात अचानक बहुत तेज आवाज हुई। गनर मौके पर पहुंचा, तो बताया कि फायर किया गया है। उसका कारतूस भी मौके पर पड़ा मिला।इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने निधि से पूछताछ के बाद मौके की जांच पड़ताल की। निधि ने अमरमणि त्रिपाठी पर हमले का आरोप लगाया है। पुलिस ने निधि की तहरीर पर अमरमणि के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वारदात जिले की सदर कोतवाली इलाके की है।
दरअसल, 9 मई 2003 लखनऊ में कवयित्री मधुमिता शुक्ला की घर में घुसकर हत्या कर दी गई थी। यह हत्या मायावती सरकार में मंत्री रहे अमरमणि त्रिपाठीऔर उनकी पत्नी मधुमणि ने करवाई थी। 20 साल बाद 24 अगस्त 2023 को अमरमणि और मधुमणि त्रिपाठी सजा काटने के बाद जेल से रिहा हो गए। दोनों की सजा का ज्यादातर वक्त गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के प्राइवेट वार्ड में बीता था। अमरमणि की सजा जेल का अधिकांश समय जेल की बजाए अस्पताल में कटा, इसके खिलाफ ही निधि शुक्ला ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।
जिसमें 22 मार्च को सुनवाई होनी है। उससे पहले ही हमला हुआ है।निधि बोलीं- रात 3:10 बजे धमाके की आवाज आई निधि शुक्ला ने बताया, "मेरी अमरमणि त्रिपाठी से दुश्मनी चल रही है। अमरमणि ने ही हमारे घर पर हमला कराया है। बीती रात लगभग 3:10 बजे मेरे घर पर अचानक धमाके की आवाज हुई। जिस पर सारा मोहल्ला जाग गया। मैं धमाके की आवाज सुनकर दरवाजे पर आई। अपने गनर को आवाज लगाई।
गनर ने आते ही कहा कि दीदी हमला हुआ है, दरवाजा मत खोलना। इस पर मैंने दोनों कुंडियां अंदर से बंद कर लीं और 112 पर फोन किया। 112 पुलिस राजापुर चौकी के पास थी जो मेरे घर से काफी दूरी पर है, तो मैंने खुद को अंदर वाले कमरे में जाकर बंद कर लिया। जब पुलिस आई, तब जाकर मैंने दरवाजा खोला। बाहर आई, तो दरवाजे के पास बुलेट पड़ी थी। उसे देखा तो वो फर्श पर लगे टायल से टकराकर टेढ़ी हो चुकी थी। थोड़ा टायल भी टूटा पड़ा था। ''
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

02 Apr 2025 21:22:13
नयी दिल्ली सुप्रेम कोर्ट ने कहा कि झूठा मामला दर्ज करने का आरोपी पुलिस अधिकारी यह दावा नहीं कर सकता...
अंतर्राष्ट्रीय

21 Mar 2025 21:05:28
रवि द्विवेदी रिंकू संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...
Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List