कई दिन बीत जाने के बाद सदरपुर पुलिस नहीं खोज पाई लापता लड़का।

कई दिन बीत जाने के बाद सदरपुर पुलिस नहीं खोज पाई लापता लड़का।

स्वतंत्र प्रभात 
महमूदाबाद सीतापुर जनपद सीतापुर की तहसील महमूदाबाद के अंतर्गत थाना सदरपुर इलाके के खाफा कला गांव के निवासी विष्णु कुमार पुत्र लक्ष्मण का सुपुत्र सरोज नाबालिक उम्र 16 वर्ष 7 मार्च 2024 को बाबा बाग चौराहे गया था जहां से वह लापता हो गया है जिसकी काफी खोजबीन करने के बाद 9 मार्च 2024 को थाना सदरपुर में एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया जिसकी रिपोर्ट अजीत कुमार मौर्य ने 9 मार्च 2024 को थाना सदरपुर में धारा 363 में अंकित करवाई थी लेकिन रिपोर्ट दर्ज होने के बाद कोई सुराग तक नहीं चला।
 
विष्णु कुमार का आरोप है की मदन, विजय व धर्मेंद्र पुत्र अज्ञात निवासी ढकिया पोस्ट बिलौली बाजार थाना महमूद जिला सीतापुर में काफी मारा पीटा है तथा अपने पुत्री के साथ आसनई का आरोप लगाया था सरोज की तलाश करने पर जब विष्णु कुमार को इस बात की जानकारी हुई तो विजय व मदन के घर जाकर पूछताछ किया तो उनके द्वारा बताया गया की आपका लड़का मेरे लड़कों के साथ में है जो शाम तक वापस आ जाएगा लेकिन आज तक खोये हुये
 
लड़के का कोई सुराग नही लगा और ना ही लड़का वापस आया है तभी से मेरा पुत्र गायब है उसके पूर्व वह विपक्षी व उसके पुत्री के साथ देखा गया था जिससे पीड़ित को शंका ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास हो गया है कि विपक्षी ने ही मेरे लड़के के साथ कोई अप्रिय घटना घटित कर दी गई है यह तो जांच का विषय बनता है कि विष्णु कुमार के द्वारा लगाए गए गंभीर आरोप कितने प्रतिशत सत्य है यह तो उच्च अधिकारियों के द्वारा इसकी सत्यता के साथ जांच करने पर ही पता चल पाएगा।
 
अब सवाल यह उठता है कि जब सदरपुर थाने पर धारा 363 अभियोग 9 मार्च 2024 को पंजीकृत कर दिया गया तो अभी तक इसकी जांच क्यों नहीं की गई। पीड़ित ने इसकी गहनता से जांच कराने के लिए और उचित कार्यवाही के लिए जिला अधिकारी , पुलिस अधीक्षक और मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है अब देखना यह है की सदरपुर पुलिस के द्वारा क्या कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी या फिर पीड़ित न्याय पाने के लिए दर-दर की ठोकरे खाता रहेगा।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel