लोकसभा चुनाव सकुशल सम्पन्न कराने व सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने हेतु व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए सम्बन्धित को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन वाराणसी "पीयूष मोर्डिया" के जनपद आगमन

लोकसभा चुनाव सकुशल सम्पन्न कराने व सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने हेतु व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए सम्बन्धित को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

रिपोर्ट_ धनंजय मिश्र

स्वतंत्र प्रभात, मीरजापुर

  

मीरजापुर। बुधवार को अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन वाराणसी "पीयूष मोर्डिया" के जनपद आगमन पर पुलिस कार्यालय मीरजापुर पर सर्वप्रथम गार्द द्वारा सलामी दी गई । इसके उपरांत अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा पुलिस कार्यालय का निरीक्षण कर प्रतिदिन आने वाली शिकायतों एवं उनके निस्तारण की स्थिति के बारे में जानकारी की गई । तदोपरान्त प्रधान लिपिक शाखा, आंकिक शाखा, आई.जी.आर.एस. कार्यालय, जन शिकायत प्रकोष्ठ, पेशी कार्यालय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पेशी कार्यालय अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं देहात, रिकॉर्ड रुम, पत्रावली शाखा, डीसीआरबी शाखा, विशेष जांच प्रकोष्ठ शाखा, रिट सेल, मानवाधिकार शाखा, पासपोर्ट शाखा, साइबर हेल्प सेन्टर आदि शाखाओं एवं अभिलेखों का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा शाखाओं में नियुक्त अधिकारी,कर्मचारियों से वार्ता कर उनके कार्यों की जानकारी की गयी तथा सभी अधिकारी,कर्मचारियों को समय से कार्यालय में उपस्थित होकर पूर्ण मनोयोग से कार्य करने तथा कार्यालय रिकॉर्ड को दुरस्त रखने हेतु निर्देशित किया गया। अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन वाराणसी द्वारा निरीक्षण के दौरान शाखाओं के अभिलेखों के रख-रखाव को चेक किया गया तथा साफ-सफाई रखने तथा राजकीय कार्य समय से सम्पादित करने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । निरीक्षण के दौरान पुलिस उप महानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र, मीरजापुर "आर.पी.सिंह" व पुलिस अधीक्षक मीरजापुर "अभिनन्दन" सहित अन्य अधिकारीगण, समस्त शाखा प्रभारी व शाखाओं में नियुक्त पुलिसकर्मी मौजूद रहे ।

                 

निरीक्षण करने के उपरांत अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में जनपद के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारी,थानाध्यक्ष शाखा प्रभारी के साथ कानून व्यवस्था के सुदृढीकरण एवं शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित करने, अपराध नियन्त्रण तथा उनके अनावरण हेतु गोष्ठी का आयोजन किया गया । लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने हेतु जनपद के सभी थानों द्वारा नियमित रूप से संवेदनशील ग्रामों, कस्बों एवं वल्नरेबल मतदान केंद्रों में पैदल गस्त,एरिया डोमिनेशन करने तथा अर्ध सैनिक बल व पुलिस की संयुक्त टीम के साथ अपने-अपने थाना क्षेत्रांतर्गत कस्बा, ग्राम व अन्य स्थानों पर फ्लैग मार्च करने हेतु निर्देशित किया गया । गोष्ठी के दौरान अपर पुलिस महानिदेश द्वारा शराब, खनन, गौकश,गौतस्कर, भूमाफिया तथा मादक पदार्थ तस्करों आदि के बारे मे जानकारी कर इस प्रकार के अपराधो मे संलिप्त अभियुक्तों पर गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत की गई कार्यवाही तथा गैंगस्टर अधि0 के अन्तर्गत पंजीकृत अभियोगों में धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत संपत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही करने तथा जनपद मे खनन, शराब, गौकशध्गौतस्करों,भूमाफियाओं तथा मादक पदार्थ तस्करों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर अभियोग पंजीकृत कर कड़ी कानूनी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा एन्टी रोमियो स्कॉड, महिला आरक्षियों व अन्य पुलिसकर्मियों को अपनी बीट में जाकर महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन हेतु विभिन्न कार्यक्रम व गोष्ठी कर सुरक्षा संबंधित सेवाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरुक करने हेतु निर्देशित किया गया । 
                   

इसके उपरान्त अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा लंबित विवेचनाऐं, विशेषकर एससी एसटी एक्ट, महिला सम्बन्धी अपराध, पोक्सो एक्ट आदि की समीक्षा की गई तथा कार्य योजना बनाकर गुण दोष के आधार पर विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण करने, विशेष रूप से वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित कर उनके विरूद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया तथा पोक्सो एक्ट, महिला संबंधी अपराधों में अपराधियों को कड़ी सजा दिलाने हेतु प्रभावी पैरवी करने के निर्देश भी दिए गए । थाने पर आने वाले समस्त आगन्तुकों फरियादों की शालीनतापूर्वक समस्याओं को सुनकर तत्काल निष्पक्ष आवश्यक कानूनी कार्यवाही करते हुए समयबद्ध व गुणवत्तापूर्वक निस्तारण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया । तत्पश्चात अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा बैंक प्रबधकों, सर्राफा व्यवसायी, व्यापार मण्डल के पदाधिकारी व पत्रकारों के साथ गोष्ठी कर उनकी समस्याएं को सुना गया तथा हर सम्भव मदद, सुरक्षा एवं सहयोग का भरोसा दिलाया गया ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel