कॉपी जांचने न पहुंचने पर 614 शिक्षकों को नोटिस

कॉपी जांचने न पहुंचने पर 614 शिक्षकों को नोटिस

 
स्वतंत्र प्रभात 
अंबेडकरनगर। पांच केंद्रों पर चल रहे यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन से बुधवार को 614 उप प्रधान परीक्षक व परीक्षक अनुपस्थित रहे। डीआईओएस गिरीश कुमार सिंह ने संबंधित को नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है। इस बीच बुधवार को 41 हजार 735 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हुआ।यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन से उप प्रधान परीक्षक व परीक्षक के गैरहाजिर रहने का सिलसिला पहले दिन से जारी है।
 
बुधवार को भी यही हाल रहा। बुधवार को कुल 616 परीक्षक व उप प्रधान परीक्षक अनुपस्थित रहे। इसमें बीएन इंटर कॉलेज के एक व डॉ. जीके जेतली इंटर कॉलेज के तीन उप प्रधान परीक्षक शामिल हैं।इनके अलावा बीएन इंटर कॉलेज में 54, डॉ. जीके जेतली इंटर कॉलेज में 174, सरदार पटेल स्मारक इंटर कॉलेज लारपुर में 47, संतकबीर इंटर कॉलेज सैदापुर में 251 व जनता इंटर कॉलेज फत्तेपुर बड़ागांव में 86 परीक्षक मूल्यांकन केंद्र नहीं पहुंचे।
 
इन सभी को डीआईओएस ने नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है।डीआईओएस कार्यालय के अनुसार बुधवार को 41 हजार 735 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हुआ। बीएन इंटर कॉलेज अकबरपुर में 4845, डॉ. जीके जेतली इंटर कॉलेज अकबरपुर में 10,355, सरदार पटेल स्मारक इंटर कॉलेज लारपुर में 5336, संतकबीर इंटर कॉलेज सैदापुर में 18,014 व जनता इंटर कॉलेज फत्तेपुर बड़गांव में 3185 उत्तर पुस्तिकाएं जांची गईं।जो परीक्षक व उप प्रधान परीक्षक अनुपस्थित थे उन्हें नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण मांगा गया है। सभी केंद्रों पर सुचारु रूप से उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हो रहा है। - गिरीश कुमार सिंह, डीआईओएस

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel