भ्रष्टाचार 15 करोड़ रुपये की लागत से बनी सड़क दो महीने में ही उखड़ने लगी, ग्रामीणों ने खोली पोल

भ्रष्टाचार 15 करोड़ रुपये की लागत से बनी सड़क दो महीने में ही उखड़ने लगी, ग्रामीणों ने खोली पोल

स्वतंत्र प्रभात 
पीलीभीत के बिलसंडा क्षेत्र में ईंटगांव से बमरौली तक 15 करोड़ रुपये की लागत से बनी सड़क दो महीने में चटकने और उखड़ने लगी। इसका वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें ग्रामीण सड़क की हालत के बारे में बता रहे हैं। एक ग्रामीण हाथ से सड़क की परत हटाते दिख रहा है।
 
ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार और अफसरों ने सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार किया है, जिससे सड़क दो महीने बाद ही उखड़ने लगी। उधर, पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन संजीव जैन ने बताया कि सड़क चौड़ीकरण में कुछ काम खराब हुआ है। मामले में ठेकेदार को नोटिस दिया गया है। जल्द ही दोबारा काम कराकर सड़क सही कराई जाएगी।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel