बच्चों के विवाद में महिला को पोल से बांधकर पीटा, जिंदा जलाकर मारने का किया प्रयास

बच्चों के विवाद में महिला को पोल से बांधकर पीटा, जिंदा जलाकर मारने का किया प्रयास

कौशाम्बी। मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के हाजीपुर पतौना गांव मे उर्मिला पत्नी ज्ञानचंद अपने बच्चों के साथ मकान बनाकर रहती है। पति गुड़गांव में होज़री (कपड़े का कारख़ाना) मे प्राइवेट नौकरी करता है। उर्मिला अपने बच्चो सहित गांव में रहती है। शनिवार की शाम को उर्मिला के बच्चे गांव के बच्चो के साथ क्रिकेट खेल रहे थे तभी उनका एक लड़के से विवाद हो गया | लड़ाई झगड़े और गाली गलौज के बाद मामला शान्त हो गया | इसी बीच दबंगों ने ने रात में महिला पर हमला कर दिया और जिन्दा जलाने की कोशिश की |
 
आपको बता दें कि मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के हाजीपुर पतौना गांव में दबंगों ने दलित महिला के साथ मारपीट किया और बिजली के पोल से बाँध कर उसे जिन्दा जलाने कि कोशिश की गई| दरअसल उर्मिला के पड़ोस के रहने वाले एक लड़के से उसके बच्चे का विवाद हो गया। जिसमे गाली–गलौच के बाद मामला शान्त हो गया। रात करीब 10 बजे उर्मिला अपने बच्चो को खाना पीना करा कर सोने जा रही थी। इसी बीच पड़ोसी युवक गांव के आधा दर्जन युवकों के साथ उसके घर पर आया।
 
लाठी डंडे से लैस युवकों ने उसके बच्चों को घेर कर मारना पीटना शुरू कर दिया। बच्चों को बचाने को उर्मिला निकलीतो बीच बचाव के दौरान आरोपी युवकों ने महिला को पकड़ कर उसकी डण्डे से पिटाई कर उसे बिजली के पोल से बांध दिया। आरोप है कि हमलावर युवकों ने बिजली के पोल से बंधी उर्मिला पर ज्वलनशील तेल डाल दिया।
 
थाना पुलिस से लगाई इंसाफ की गुहार 
 
इसी बीच मारपीट के दौरान चीख-पुकार व शोर सुनकर ग्रामीणों की भीड़ आती दिखाई पड़ी। भीड़ देखकर आरोपी पीड़ित महिला को पोल में बंधा छोड़ कर फरार हो गए। पीड़िता ग्रामीणों के मदद से आज़ाद होकर थाना पुलिस के पास पहुंची। पीड़ित उर्मिला के मुताबिक, आरोपी उसे व उसके बच्चों को जान से मारने पर आमादा थे। अगर ग्रामीण नहीं आ जाते तो वह उसे मार डालते। पीड़िता ने थाना पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel