खराब सड़क की दंश झेल रहे ग्रामवासी नहीं हो रहा, निर्माण

कई वर्ष से खराब पड़ी सड़क पर नहीं किया जा रहा सुधार कार्य राहगीरों को भी करना पड़ रहा है परेशानी का सामना, 

खराब सड़क की दंश झेल रहे ग्रामवासी नहीं हो रहा, निर्माण

बलरामपुर । बलरामपुर जिले के विकासखंड पचपेड़वा अंतर्गत ग्राम बढ़ई पुरवा चौराहे से पश्चिम फकरापुर पी डब्लू डी रोड की हालात बेहद खराब है और इन खराब सड़कों से रहवासियों को हर रोज रूबरू होना पड़ रहा है। ऐसे में लोगों को कई बार गिरकर घटना का शिकार भी होना पड़ रहा है। साथ ही राहगीर भी खस्ता हाल सड़क से खासे परेशान हो रहे हैं हर साल सरकार सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का दावा करती है लेकिन जिम्मेदारों की अपेक्षा के चलते सड़क के गड्ढे नहीं भर पाते हैं जिम्मेदार विभाग समस्या से अनजान बने हुए हैं।
 
बाइक सवार रास्ते पर बिखरी पड़ी गिट्टियों पर फिसल कर व सड़क के गढ़ों में फंसकर सड़क हादसे का शिकार हो जाते हैं । यह पीडब्ल्यूडी सड़क दर्जनों गांवों से होकर गुजरती हैं, जैसे फकरापुर, हिसामपुर, खदगौरा, डि लावलडीह, कल्याणपुर बरगदवा, बनघुसरी आदि कई गांवों को जाता है, दिलीप कुमार पाण्डे, शहादत बाबा, महबूब आलम, हाजी महाजन, इसरार अहमद खान, कल्लू, ज्वाला, जोखई प्रसाद गुप्ता, राहीराम, रहीस, रामप्रसाद आदि ग्रामीणों सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|