इफको फूलपुर में आनसाइट इमरजेंसी प्लान का पूर्वाभ्यास। 

इफको फूलपुर में आनसाइट इमरजेंसी प्लान का पूर्वाभ्यास। 

प्रयागराज। इफको फूलपुर में आनसाइट इमरजेंसी प्लान का पूर्वाभ्यास किया गया इस दौरान गेल टर्मिनल से इफको फूलपुर कॉम्प्लेक्स तक मुख्य हेडर पर स्थापित पीएसवी के आइसोलेशन वाल्व के डी/एस फ्लैंज से आग और प्राकृतिक गैस का भारी रिसाव जैसी स्थिति पैदा की गई। पहले रिसाव आरंभ हुआ उसके बाद अग्निशमन दल ने प्राकृतिक गैस  को नियंत्रित करने का प्रयास किया एवं बचाव दल ने घायलों को अस्पताल पहुँचाया।
 
 स्थानीय प्रशासन व इफको प्रबंधन एवं समस्त विभागाध्यक्षों के साथ ऑनसाइट इमरजेंसी प्लान की समीक्षा बैठक की गई। समीक्षा बैठक में बताया गया कि किसी भी आपदा में हमें सबसे पहले तकनीकी तौर पर विशलेषण करना चाहिए कि कैसे हमें उससे निपटना है। इस तरह के मॉक ड्रिल से दुर्घटना के समय हम बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं तथा हर वक्त तैयार रहने की आदत बनी रहती है । इस दौरान अग्निशमन विभाग (इफको), गेल(इफको), स्थानीय प्रशासन, अग्निशमन विभाग उत्तर प्रदेश, सुरक्षा विभाग की टीमों ने पूर्वाभ्यास में सहयोग किया।
 
पूर्वाभ्यास में इकाई प्रमुख के अलावा  सिविल डिफेन्स के कन्ट्रोलर नरेन्द्र शर्मा व राकेश कुमार तिवारी, महाप्रबंधक क्रमशः संजय वैश्य, एम.डी. मिश्र, संयुक्त महाप्रबंधक क्रमशः डॉ अनिता मिश्रा, पी.के.सिंह, संजय भंडारी, पी.के.पटेल, रत्नेश कुमार,अरूण कुमार, अरवेन्द्र कुमार, ए.के.गुप्ता, विभागाध्यक्ष मानव संसाधन शम्भू शेखर, मुख्य प्रबंधक अग्नि एवं सुरक्षा संजीव कुमार, प्रबंधक अग्नि एवं सुरक्षा ए.के.यादव, विकास कुमार, मनोज पटेल  एवं सम्बंधित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel