अनियंत्रित बस ने बीती शाम मकान में मारी जोरदार टक्कर

अनियंत्रित बस ने बीती शाम मकान में मारी जोरदार टक्कर

अंबेडकरनगर। जिले थाना  राजेसुल्तानपुर अंर्तगत ग्राम दुबौली में बीती शाम लगभग साढ़े सात बजे प्राइवेट बस u.p.53 D T 7809 के ड्राइवर ने सड़क किनारे स्थित एक रिहायशी मकान में जोरदार टक्कर मार दी। जिसमे पति पत्नी और बेटे घायल हो गए और मकान क्षतिग्रस्त हो गया। आपको बता दें कि कल शाम बिना परमिट के सड़क पर दौड़ रही बस तेज गति से सुभाष दूबे के घर में घुस गई। जिसमे सुभाष दूबे उनकी पत्नी और पुत्र घायल हो गए।
 
गनीमत रही कि बस दीवार से टकरा गई अन्यथा बड़ी दुर्घटना हो सकती थी और लोगो की जान जा सकती थी। प्रत्यक्ष दर्शियो के अनुसार प्रतिदिन  राजेसुल्तानपुर से गोरखपुर बिना परमिट के चलने वाली बस बहुत तीव्र चलती है और ड्राइवर नशे में बस चलाता है। सुभाष दूबे के घर में बस टकरा  जाने से घर का भारी नुकसान हुआ है । सूचना पाकर थाना प्रभारी राजेसुल्तानपुर विजय प्रताप तिवारी ने बस को अपने कब्जे में ले लिया है। घायल सुबास दूबे के पुत्र अनिलेश दूबे की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पुलिस कार्यवाही शुरू कर दिया है। इस घटना में सुभाष दुबे और उनकी पत्नी को हल्की चोटे आई है जबकि उनके सुपुत्र अनिलेश को पैर में और कमर में गंभीर चोट लगी है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

श्रम मानक तय करे सरकार, श्रमिकों का शोषण नहीं किया जाना चाहिए।: सुप्रीम कोर्ट। श्रम मानक तय करे सरकार, श्रमिकों का शोषण नहीं किया जाना चाहिए।: सुप्रीम कोर्ट।
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्रीय जल आयोग द्वारा दो एडहॉक कर्मचारियों को अचानक बर्ख़ास्त कर देने के ख़िलाफ़ याचिका...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|