बरही में 15 अगस्त को युवा साथी झारखंड का रक्तदान शिविर

रक्तदान कर मनाएं स्वतंत्रता का महापर्व : विकास सिंह

बरही में 15 अगस्त को युवा साथी झारखंड का रक्तदान शिविर

बरही देश की स्वतंत्रता के लिए सैकड़ों लोगों ने अपनी जान की बाजी लगा दी। शरीर में लहू की आखिरी बूंद बची होने तक उन्होंने देश की आजादी के लिए संघर्ष किया। आजादी के मतवालों के इसी जज्बे का सम्मान करते हुए बरही की सामाजिक संस्था युवा साथी झारखंड अपने कार्यों को दुहराते हुए 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बरही स्थित आई टी आई कॉलेज बेन्दगी में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन कर रहा है। ताकि भारत माता के किसी पुत्र-पुत्री को जरूरत पड़ने पर रक्त की कमी न हो।
 
शिविर को लेकर के संस्था के सदस्यों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। संस्था के अध्यक्ष विकास सिंह ने बताया कि रक्तदान ऐसी सेवा है जिसमें कोई भी किसी के जीवन को सुरक्षित करने में अपना योगदान दे सकता है। इसे जाति और धर्म से कोई संबंध नहीं है। कोई भी अपनी स्वेच्छा से रक्तदान कर सकता है। शिविर की सफलता को लेकर युवा साथी झारखंड के सदस्यों द्वारा रक्तदान हेतु लगातार लोगों को जागरूक और प्रेरित किया जा रहा हैं।
 
संस्था के सदस्यों ने बताया कि रक्तदान से शरीर की अतिरिक्त कैलोरी नष्ट हो जाती है, और कोलेस्ट्रॉल का लेवल कंट्रोल होता है। नियमित रक्तदान कर आप दूसरों के जीवन के साथ-साथ अपने जीवन को भी सुरक्षित व संरक्षित कर सकते हैं। अध्यक्ष विकास सिंह ने इस मौके को मानव सेवा में लगाते हुए आगामी 15 अगस्त को रक्तदान शिविर में भाग लेने एवं रक्तदान करने के लिए शहरवासियों को आगे आने का आह्वान किया है।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel