अपने साहस, परिश्रम व समर्पण के बल पर आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं महिलाएं- मीनाक्षी अग्रवाल।

मेरा युवा भारत अंतर्गत नेहरू युवा केन्द्र लखीमपुर के तत्वावधान में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2025।

अपने साहस, परिश्रम व समर्पण के बल पर आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं महिलाएं- मीनाक्षी अग्रवाल।

गोला गोकर्णनाथ-खीरी। मेरा युवा भारत के अंतर्गत नेहरू युवा केन्द्र, लखीमपुर खीरी युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में व तरूणोदय यूथ क्लब मूड़ा विष्णु के सहयोग से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन न्यू पैरामाउंट कंपटीशन क्लासेज गोला में हर्षोल्लास से किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी अग्रवाल व विशिष्ट अतिथि के रूप में गोला कोतवाली की महिला उपनिरीक्षक अपूर्वा  शर्मा और सर्वेश मौर्या उपस्थित रहीं । जिहोंने अन्य अतिथियों के साथ मिलकर सर्वप्रथम मां सरस्वती के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित व पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । तत्पश्चात राष्ट्रीय युवा संघ सेवक संदीप कुमार वर्मा और कीर्ति वर्मा ने अतिथियों का स्वागत बुग्गे और प्रतीक चिन्ह  देकर सम्मानित किया गया। 
 
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मीनाक्षी अग्रवाल ने कहा कि आज महिलाएं अपने साहस, परिश्रम व समर्पण से हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं और पुरुषों के बराबर भागीदारी निभा रही हैं। विशिष्ट अतिथि अपूर्वा  शर्मा और सर्वेश मौर्या  ने मिशन शक्ति के बारे में जानकारी देते हुए महिला सशक्तिकरण पर जोर दिया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे न्यू पैरामाउंट कंपटीशन क्लासेज के डायरेक्टर पटेल सुशील वर्मा ने सभी को महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए व इस वर्ष के थीम पर प्रकाश डालते हुए सभी बालिकाओं को जीवन मे अपना लक्ष्य तय कर निरन्तर मेहनत, समर्पण व सकारात्मक ऊर्जा से उसे प्राप्त करने की दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। स्वयंसेवक संदीप कुमार इंडियन नेहरू युवा केंद्र के बारे में जानकारी देते हुए बालिकाओं को निडरता से रहने व विभिन्न जनजागरूकता अभियानों में नेतृत्व करने हेतु प्रेरित किया। 
 
इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें  दर्जनों बालिकाओं ने बढ़ चढ़कर अपने विचार रखें, । कार्यक्रम में प्रतिभागी छात्राओं में प्रथम स्थान पर अलंकृता शुक्ला, द्वितीय स्थान पर कशिश गुप्ता, और तृतीय स्थान सोनाक्षी वर्मा ने प्राप्त किया| सभी विजेताओं को अतिथियों के द्वारा मोमेंटो और प्रमाण पत्र लेकर सम्मानित किया गया| कार्यक्रम में गोला कोतवाली से महिला आरक्षी  आरती राघव, रीता सरोज,  प्रियंका, एच डी एफ सी में कार्यरत ठाकुर गौरीश सिंह  सहित भारी संख्या में छात्राएं व स्टॉफगण उपस्थित रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel