क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

व्यापार मंडल कार्यालय में ध्वजारोहण के समय मौजूद लोग

क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

लालगंज रायबरेली। क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान जहां सरकारी व गैर सरकारी संस्थानो में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ राष्ट्रगान गाया गया। वही विद्यालयों में सास्कृतिक कार्यक्रमो के साथ प्रभात फेरी भी निकाली गई। तहसील परिसर में उपजिलाधिकारी नवनीत शुक्ला व तहसीलदार मंजुला मिश्रा ने ध्वजारोहण किया। क्षेत्राधिकारी कार्यालय में सीओं नवीन कुमार सिंह ने ध्वजारोहण के साथ राष्ट्रगान का पाठ किया, चिकमंडी स्थित व्यापार मंडल कार्यालय में अध्यक्ष राहुल भदौरिया व संरक्षक सूर्यप्रताप ंिसह ने सयुक्त रूप से किया। जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगो ने राष्ट्रगान का पाठ करने के साथ देश की आजादी में योगदान देने वाले शहीदो को नमन किया।
 
इस मौके पर राहुल गुप्ता, डा0 सलीम, अमन सोनी, संतोष मिश्रा, सुरेश कुमार, सचिन सिंह, रवी राय, मो. मोईन समेंत भारी संख्या में व्यापारी अमन सोनी आलोक गुप्ता व गणमान्य मौजूद रहे। एसजेएस पब्लिक स्कूल में प्रधानाचार्या अंजू सिंह ने ध्वजारोहण कर छात्रो को देश की एकता व अखण्डता को अक्षुण्य बनाये रखने का संदेश दिया। इस मौके पर मीडिया प्रभारी संदीप श्रीवास्तव समेंत समस्त स्टाफ मौजूद रहा। कोतवाली परिसर में प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने ध्वज फहराया।
 
बैसवारा पीजी कालेज में प्राचार्या शीला श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण किया। इसके अतिरिक्त डिवाईन लाईट इंग्लिस स्कूल में डायरेक्टर अनिल गुप्ता, सीएचसी परिसर में अधीक्षक राजेश गौतम, बैसवारा इंटर कालेज में प्रधानाचार्य डाॅ. नरंेद्र बहादुर सिंह, एनएसपीएम में प्रधानाचार्य शिवांग अवस्थी ने ध्वजारोहण कर सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। कई विद्यालयों में ध्वजारोहण कार्यकम के पश्चात प्रभात फेरी भी निकाली गई जिसमें छात्र शहीदो की याद में तख्तियां लेकर लोगो को उनका योगदान स्मरण कराया।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel