बच्चों को स्कूल ले जा रहे वैन पलटी, 09 बच्चे घायल 

घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारियों द्वारा एंबुलेंस की सहायता से सभी घायल बच्चों को सीएससी औराई पहुंचाया गया, एसपी नगर के द्वारा चेतावनी दी गई

बच्चों को स्कूल ले जा रहे वैन पलटी, 09 बच्चे घायल 

चील्ह मीरजापुर। थाना कोतवाली चील्ह अंतर्गत मटिहारी गांव के पास गुरुवार सुबह लगभग 8:00 और 9:00 के बीच बच्चों को स्कूल ले जा रही वैन जिसमें 09 बच्चे सवार थे कि अचानक रेलवे क्रॉसिंग के समीप गड्ढे में पलट गई जिसमें सवार सभी 09 बच्चे घायल हो गए और चीख पुकार मच गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर शिक्षा विभाग से संबंधित अधिकारी और पुलिस अधिकारी तत्काल  पहुंचकर एंबुलेंस के द्वारा घायल बच्चों को सीएससी औराई इलाज के लिए भिजवाया गया जहां पर सभी बच्चों का प्राथमिक उपचार किया गया और उनकी स्थिति सामान्य है।
 
स्कूल वैन में सवार बच्चों में सुजीत तिवारी पुत्र आशुतोष तिवारी उम्र लगभग 6 वर्ष, मोती तिवारी पुत्र आशुतोष तिवारी उम्र लगभग 8 वर्ष, अनुज गुप्ता पुत्र सचिन गुप्ता उम्र लगभग 8 वर्ष, शालिनी गुप्ता पुत्री श्री राम गुप्ता उम्र लगभग 7 वर्ष, दीप दुबे पुत्र श्रीकांत दुबे उम्र 6 वर्ष, आराध्या तिवारी पुत्री सुशील तिवारी उम्र 10 वर्ष, खुशी तिवारी पुत्री विनय तिवारी उम्र 10 वर्ष, विभु पुत्र विनय 7 वर्ष, कृति तिवारी उम्र 6 वर्ष, सभी बच्चों के परिजनों द्वारा लिखित तहरीर दी गई है। 
 
जिस पर अग्रिम विधिक करवाई की जा रही है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक मीरजापुर अभिनंदन के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर नितेश सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर मंजरी राव, थाना प्रभारी चील्ह सीमा सिंह, थाना प्रभारी व क्षेत्राधिकारी औराई, थाना प्रभारी कटरा कोतवाली अजीत कुमार सिंह, चौकी प्रभारी टेढवा राधेश्याम, चौकी प्रभारी चेतगंज आशुतोष सिंह व भारी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
 

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

उज्जैन तथा प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारियों की संयुक्त बैठक। उज्जैन तथा प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारियों की संयुक्त बैठक।
स्वतंत्र प्रभात।  ब्यूरो प्रयागराज      आज दिनांक 28-12-2024 को कमिश्नरेट प्रयागराज के पुलिस लाइन के त्रिवेणी सभागार में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|