मदरसा दारूल उलूम सरकारे आसी में अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के मौजूदगी में मनाया गया अल्पसंख्यक अधिकार दिवस
उतरौला (बलरामपुर )- मदरसा दारूल उलूम सरकारे आसी में अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के मौजूदगी में मनाया गया अल्पसंख्यक अधिकार दिवस मंगलवार को सादुल्लाह नगर-मनकापुर मार्ग पर स्थित मदरसा दारुल उलूम सरकारे आसी में अल्पसंख्यक अधिकार दिवस का आयोजन किया गया। अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के मौके पर संस्था के संस्थापक सैयद मुहिब्बुल हक साहब ने जिला अल्पसंख्यक अधिकारी को माला पहनाकर एंव पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया एवं अल्पसंख्यकों के अधिकारों के बारे में बच्चों को एवं उनके अभिभावकों को जागरूक किया और बताया कि यदि समाज और देश में नाम रोशन करना है तो आपको तालीम हासिल करनी पड़ेगी बगैर तालीम के कोई भी कौम तरक्की नहीं कर सकती।
इस मौके पर सैय्यद मुफ्ती मुशाहिद रजा ने देश के अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया और बताया कि जो कौम तालीम हासिल नहीं करती वो समाज में पिछड़ जाती है। इसलिए अल्पसंख्यकों को अच्छी तालीम हासिल करनी चाहिए। अच्छी तालीम हासिल करके ही हम अपने अधिकारों को प्राप्त कर सकते हैं।
Comment List