मदरसा दारूल उलूम सरकारे आसी में अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के मौजूदगी में मनाया गया अल्पसंख्यक अधिकार दिवस

मदरसा दारूल उलूम सरकारे आसी में अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के मौजूदगी में मनाया गया अल्पसंख्यक अधिकार दिवस

उतरौला (बलरामपुर )- मदरसा दारूल उलूम सरकारे आसी में अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के मौजूदगी में मनाया गया अल्पसंख्यक अधिकार दिवस मंगलवार को सादुल्लाह नगर-मनकापुर मार्ग पर स्थित मदरसा दारुल उलूम सरकारे आसी में अल्पसंख्यक अधिकार दिवस का आयोजन किया गया। अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के मौके पर संस्था के संस्थापक सैयद मुहिब्बुल हक साहब ने जिला अल्पसंख्यक अधिकारी को माला पहनाकर एंव पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया एवं अल्पसंख्यकों के अधिकारों के बारे में बच्चों को एवं उनके अभिभावकों को जागरूक किया और बताया कि यदि समाज और देश में नाम रोशन करना है तो आपको तालीम हासिल करनी पड़ेगी बगैर तालीम के कोई भी कौम तरक्की नहीं कर सकती।

इस मौके पर सैय्यद मुफ्ती मुशाहिद रजा ने देश के अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया और बताया कि जो कौम तालीम हासिल नहीं करती वो समाज में पिछड़ जाती है। इसलिए अल्पसंख्यकों को अच्छी तालीम हासिल करनी चाहिए। अच्छी तालीम हासिल करके ही हम अपने अधिकारों को प्राप्त कर सकते हैं। 

मुख्य अतिथि जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी यशवंत मौर्य ने कहा कि सरकार अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों के लिए प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम, मौलाना आजाद शिक्षा फाउंडेशन, सीखो और कमाओ योजना, नई मंजूरी योजना, उस्ताद योजना आदि अनेकों योजनाएं चला रही हैं जिससे अल्पसंख्यक वर्ग के लोग अपने जीवन स्तर में सुधार कर सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन कर रहे अध्यापक खान मोहम्मद ने इस मौके पर बच्चों को बताया कि संविधान के अनुच्छेद 29 व 30 हमे बताता है कि अल्पसंख्यक अपने धर्म, भाषा और संस्कृति को स्वतंत्र रूप से बनाए रख सकते हैं तथा अपनी शैक्षिक संस्थाएं स्थापित करने और उनके हितों की रक्षा करता है।
 
अध्यापक विनय कुमार मिश्र, अध्यापक दिलदार हुसैन सिद्दीकी व अध्यापक अब्दुल वहीद साहब ने इस मौके पर बच्चों को मेहनत और लगन के साथ शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया। संस्था के प्रधानाचार्य निजामुद्दीन ने बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि यदि ईमानदारी और लगन के साथ इल्म हासिल किया जाए तो आप किसी भी क्षेत्र में अपना मुकाम हासिल कर सकते हैं। मास्टर अकलीम हाशमी साहब ने इस मौके पर बताया कि अल्पसंख्यक के सामने एक ही रास्ता है कि वह अच्छी तालीम हासिल करें और अच्छी तालीम हासिल करके ही अल्पसंख्यक वर्ग किसी भी मुकाम को हासिल कर सकता है और अपने अधिकारों को प्राप्त सकता है। मास्टर मोहम्मद मोनिस हाशमी ने बच्चों को इल्म की अहमियत और समाज में फैले अंधकार को दूर करने का जरिया बताया और कहा कि शिक्षित होकर ही समाज को एक नई दिशा की ओर अग्रसर किया जा सकता है।
 
इस आयोजन में संस्था के मौलाना असरार अहमद, मौलाना सैय्यद फरहान रजा, मौलाना सैय्यद इरफान रजा, हाफिज मोहम्मद अनवारूल हक, सैय्यद फैजान रजा, कारी मोहम्मद इरफान, शाकिर अली, मोहम्मद तैय्यब हाशमी, मौलाना मोहम्मद गुफरान, मौलाना रियाजउद्दीन, सैय्यद जफर, कमर अहमद एवं अभिभावकगण मौजूद रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|