क्रीड़ा ऐसी विद्या जिसमें प्रतिभाग करने वाले विजेता का नाम देश विदेश में रोशन होता : वाचस्पति शुक्ल

खजनी क्षेत्र नारायण इंटर कालेज रामपुर पांडेय में 14,17,19 बालक बालिकाओं की टीम ने प्रतिभाग किया

क्रीड़ा ऐसी विद्या जिसमें प्रतिभाग करने वाले विजेता का नाम देश विदेश में रोशन होता : वाचस्पति शुक्ल

ब्यूरो/शत्रुघ्न  मणि त्रिपाठी
 
 खजनी गोरखपुर खजनी तहसील अन्तर्गत स्थित नारायण ईन्टर कालेज रामपुर पांडेय मे तहसील स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, खजनी क्षेत्र तमाम कालेज के छात्र छत्राओ ने प्रतिभाग किया । खेल प्रतियोगिता के आयोजन वस्चपति शुक्ला ने विजयी छात्र छत्राओ को पुरस्कृत किए ।  बॉलीबाल प्रतियोगिता कार्यक्रम सोमवार 2.9.2024 को विद्यालय परिसर में आयोजित हुई ,जिसमें 14 वर्षीय 17 वर्ष एवं 19 वर्षीय बालक बालिकाओं के 16 टीमों ने प्रतिभाग किया , उद्घाटन के अवसर पर पंकज सिंह प्रधानाचार्य इंटर कॉलेज बहुरीपार तथा राकेश कुमार प्रधानाचार्य इंटर कॉलेज जाखा के साथ-साथ कीड़ा परिषद जनपद गोरखपुर के जिला अध्यक्ष जय हिंद यादव आलोक कुमार श्रीवास्तव अभिषेक सिंह रामशरण मिश्रा राम मिलन यादव आदि शिक्षक गण उपस्थित रहे । विद्यालय के व्यायाम शिक्षक जसवंत कुमार के साथ-साथ सभी शिक्षक एवं कर्मचारी गण का विशेष सहयोग रहा 
IMG-20240902-WA0054
एक दिवसीय मैच का परिणाम
19 वर्ष के उम्र में इंटर कॉलेज रमपुरवा का बालक विजेता हुए, वहीं  17 वर्षीय उम्र में कौ,दे,ई,का,भाटपार के छात्र विजेता हुए, 14 वर्षीय उम्र के (छात्र ) भाटपार के विजयी हुए ,17 वर्ष में आदर्श इंटर कालेज हरदी चक के (छात्र) उपविजेता रहे ,14 वर्ष उम्र के नारायण इंटर कालेज रामपुर पांडेय उपविजेता हुआ ,17 वर्ष में कौ,दे ई कालेज भाटपार की (छात्राएं) विजेता रही, उसी उम्र बैच में नारायण इंटर कालेज रामपुर पांडेय के (छात्राएं )विजेता हुई,  14 वर्ष के बैच में  कौ दे ई कालेज भाटपार की (छात्राएं ) विजेता रही तो नारायण इंटर कालेज की छत्राएँ उप विजेता हुई ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

उज्जैन तथा प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारियों की संयुक्त बैठक। उज्जैन तथा प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारियों की संयुक्त बैठक।
स्वतंत्र प्रभात।  ब्यूरो प्रयागराज      आज दिनांक 28-12-2024 को कमिश्नरेट प्रयागराज के पुलिस लाइन के त्रिवेणी सभागार में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|