हाई वोल्ट विद्युत के तार झोपड़ी पर गिरने से जलकर हुआ खाक

चाय की दुकान से गरीब की चलती थी जीविका ,पल भर में खत्म हो गई रिहायशी झोपड़ी

हाई वोल्ट विद्युत के तार झोपड़ी पर गिरने से जलकर हुआ खाक

 ब्यूरो/शत्रुघ्न त्रिपाठी- रिपोर्ट/वृजनथ तिवारी

गोरखपुर 6 सितंबर।
गोला उपनगर स्थित सी एच सी के सामने छप्पर में चाय की दुकान चलाकर पूरे परिवार का भरण पोषण करने वाले छप्पर पर बीती रात लगभग एक बजे अचानक विद्युत का कहर टूट पड़ा।

ऊपर से जा रही 11हजार बोल्ट के लाइन का  एक तार टूट कर छप्पर पर आ पड़ा।और छप्पर में आग लग गयी।अगल बगल के लोगो ने देखा और शोर मचाया।घटना की सूचना विद्युत उपकेंद्र पर देकर बिजली कटवाई गयी।

चाय की दुकान चलाने वाली चंपा को भी सूचना दिया गया।अगल बगल के लोगो ने फायर ब्रिगेड को सूचित किया।सूचना पाकर तत्काल फायर ब्रिगेड की गाड़ी आ गयी।काफी मसक्कत के बाद आग पर नियंत्रण मिला।चाय की दुकान में लोगो की सतर्कता से  रखा हुआ सामान  तो बच गया लेकिन छप्पर जलकर खाक हो गया।

इस प्रकरण पर जब एस डी एम गोला राजुकुमार से  पूछा गया तो उन्होंने बताया कि विद्युत विभाग के लापरवाही के कारण तार टूट कर गिर गया।यह दैवी आपदा में नही आता है। हम दिखवाते है अगर कुछ मदद की लाइन मिलती है तो तहसील से मदद कर दी जाएगी।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

ब्रिटेन ने e-visa परिवर्तन अभियान शुरू किया, भारतीयों सहित सभी से इसे अपनाने का अनुरोध किया  ब्रिटेन ने e-visa परिवर्तन अभियान शुरू किया, भारतीयों सहित सभी से इसे अपनाने का अनुरोध किया 
International Desk ब्रिटेन। ब्रिटेन ने एक बड़ा अभियान शुरू किया और भारतीयों सहित देश भर में रह रहे सभी प्रवासियों...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीवनी।
संजीव-नीl
संजीव-नी। 
संजीव-नी।
संजीव-नी|