निराश्रित गोवंश को संरक्षित न किए जाने से ग्रामीण ने जिलाधिकारी को सोशल मीडिया के माध्यमों से जानकारी देकर कार्रवाई की मांग 

रूपईडीह ब्लाक क्षेत्र में  पचरन, हरचंदपुर,कोचवा, पिपरा बाजार तथा खरगूपुर नगरीय तथा कांजीहाउस कौड़ियां में गौ शाला  संचालित है।

निराश्रित गोवंश को संरक्षित न किए जाने से ग्रामीण ने जिलाधिकारी को सोशल मीडिया के माध्यमों से जानकारी देकर कार्रवाई की मांग 

स्वतंत्र प्रभात 
रूपईडीह गोण्डा।
 
सड़कों व खेतों मे घूम रहे निराश्रित गोवंश को संरक्षित न किए जाने से ग्रामीण ने जिलाधिकारी को सोशल मीडिया के माध्यमों से जानकारी देकर कार्रवाई की मांग की। मामला विकास खंड रूपईडीह के ग्राम पंचायत महादेवा कला के निवासी जमाल मोहम्मद चौधरी ने सोशल मीडिया के माध्यम से जिला अधिकारी से गुहार लगाई है कि ग्राम पंचायत में एक सौ से अधिक गौ वंश घूम रहे हैं जो आए दिन  ग्रामीण , राहगीर सड़क दुघर्टना में घायल व ग्रामीणों में भय तथा किसानों की फसलें चौपट कर रहे हैं।
 
रूपईडीह ब्लाक क्षेत्र में  पचरन, हरचंदपुर,कोचवा, पिपरा बाजार तथा खरगूपुर नगरीय तथा कांजीहाउस कौड़ियां में गौ शाला  संचालित है। सरकारी मशीनरी गौ वंश को पकड़कर गोशाला में संरक्षित करने का दावा कर रही है। इससे पहले भी विभाग की ओर से अभियान चलाया जा चुका है, लेकिन वह भी ढाक के तीन पात रहा, जबकि छुट्टा गौवंश हर सड़क पर खुलेआम देखे जा सकते हैं। जिसके कारण रोजाना दुर्घटनाएं भी हो रही है।
 
ब्लॉक के अधिकारियों ने गौवंशो को पकड़ने के लिए अभियान चला रहे है। अधिकारियों के दिशा निर्देशों पर जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा  छुट्टा पशुओं की धरपकड़ तेज तो शुरू किया जाता  है लेकिन कुछ गौ वंश को पकड़ कर इति श्री कर कागजों में सिमिट कर इति श्री कर दिया जाता है।
क्षेत्र के कस्बा गोपाल बाग चौराहा,कस्बा भवानिया पुर चौराहा, कस्बा गोकरननाथ शिवाला, कस्बा आर्य नगर, छितौनी, फरेंदा शुक्ल,पुरैनिया,भैरमपुर, बिछुड़ी,खनवापुर क़स्बा खरगूपुर, देवारिया कला, रज्जनपुर, भवानी पुर खुर्द,मधवानगर,फत्तेगढ,नौसहरा,सुसगवा, सहित अन्य ग्राम पंचायतों में गौ वंशों की भरमार है जो बाहर घूम रहे हैं।
 
  सर्वाधिक छुट्टा पशु  आर्य नगर गोकरननाथ शिवाला,भवानिया पुर चौराहा, तथा कस्बा खरगूपुर नगरीय क्षेत्र में भी इनकी भरमार है। विभाग का मानना है कि जियोटैगिंग वाले पशुओं की गणना होती है।  रूपईडीह पशु चिकित्सा अधिकारी डा वी आर निगम ने बताया कि  10 सितंबर को जिलाधिकारी का कार्यक्रम ब्लाक मुख्यालय पर है उसके बाद गौवंश को पकड़वा कर गौशालाओं में संरक्षित किया जाएगा वैसे कई गौवंशो को पकड़ कर गौशाला में भेजा जा रहा है l
 
सभी गोवंश को संरक्षित करने का प्रयास किया जाए रहा है।इस सम्बन्ध में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. टी जे पांडेय ने बताया कि गौवंशो को गौशाला पचरन में संरक्षित करने का कार्य किया जा रहा है।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
भगवती वंदना 
संजीव-नी।
दीप 
संजीव-नी।