गणेश विसर्जन हेतु तालाब की साफ सफाई,की गई बैरिकेडिंग ।

गणेश विसर्जन हेतु तालाब की साफ सफाई,की गई बैरिकेडिंग ।

प्रयागराज। गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश जी की मूर्ति स्थापना कर पूजन हवन व गीत संगीत का आयोजन किया जाता है। इसी प्रकार शहर के कई स्थानों पर गणपति बप्पा की स्थापना कर अपनी श्रद्धानुसार दो दिन, तीन दिन, पांच दिन या फिर पूरे दस दिनों तक गणेश जी की पूजा अर्चना करने के पश्चात पूरे विधि-विधान के साथ उनकी विदाई की जाती है।‌ पहले तो गंगा नदी में विसर्जन किया जाता था लेकिन मां गंगा को स्वच्छ रखने हेतु अब दुर्गा विसर्जन या गणेश विसर्जन गांव के तालाब, पोखरों में किया जाने लगा है।
 
प्रयागराज के अन्दावां सरायइनायत में स्थित तालाब की साफ सफाई मशीनरी बोट से कराई गई तथा तालाब किनारे बैरिकेडिंग करके तालाब में उतरने के लिए स्थान भी बनाया गया। इस विषय में उस स्थान पर उपस्थित कर्मचारियों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि गणेश विसर्जन हेतु यह व्यवस्था की गई है।
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

उज्जैन तथा प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारियों की संयुक्त बैठक। उज्जैन तथा प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारियों की संयुक्त बैठक।
स्वतंत्र प्रभात।  ब्यूरो प्रयागराज      आज दिनांक 28-12-2024 को कमिश्नरेट प्रयागराज के पुलिस लाइन के त्रिवेणी सभागार में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|