सड़क पर गड्ढे या गड्ढों में सड़क, गड्ढा मुक्त सड़क का देखो नजारा

सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क इस बात को लेकर लोगों को संदेह है

सड़क पर गड्ढे या गड्ढों में सड़क, गड्ढा मुक्त सड़क का देखो नजारा

जिम्मेदार भी साफ नही कह सकते कि सड़क बनाई या गड्ढे

रामबाबू अवस्थी सं. नवाबगंज

नवाबगंज (उन्नाव)। विकासखंड के अंतर्गत सोहरामऊ क्षेत्र से भैंसौरा गांव को जोड़ने वाला मार्ग इतना खराब हो चुका है कि लोग ये अंदाजा नही लगा पा रहे हैं कि सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क। जहां एक तरफ सरकार गड्ढा मुक्त सड़कों का दंभ भरती नजर आती है वहीं दूसरी तरफ जिम्मेदार सरकार के मंसूबों पर लगातार पानी फेर रहे और लोगों को सरकार की फजीहत करने पर मजबूर कर रहे। सड़के खराब होने की वजह से ग्रामीण और राहगीरों को आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

 

यह मार्ग सैकड़ो गांव को जोड़ने वाला मार्ग है। जब सड़क के विषय में क्षेत्रीय लोगों में राजेश सिंह, राहुल पांडे, गुरु प्रसाद, तकदीर अली, जितेंद्र राजपूत, आदि तमाम लोगों से बात की गई तो बताया कि आये दिन इस रोड की वजह से आने जाने वाले लोग और स्कूली बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। लोग गड्ढों में अचानक गिर जाते है जिससे किसी का हाथ तो किसी का पैर टूट जाता है। लोगों को जान माल का नुकसान भी हो रहा। जिसकी जिम्मेदारी लेने वाला कोई नहीं है।

वहीं पर इन लोगों ने जिला अधिकारी से रोड की मरम्मत और नवीनीकरण की भी मांग की। इस रोड की खराब दुर्दशा को लेकर क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। इस रोड पर आए दिन कोई ना कोई दुर्घटना देखने को मिलती है और कोई ना कोई चोटिल होकर बाइक और साइकिल से गिर जाते है।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

इस्लामिक देशों की बैठक के बीच सऊदी के विदश मंत्री अचानक भारत पहुंचे, जयशंकर ने बुलाया इस्लामिक देशों की बैठक के बीच सऊदी के विदश मंत्री अचानक भारत पहुंचे, जयशंकर ने बुलाया
International Desk  सऊदी अरब के विदेश मंत्री प्रिंस फैसल बिन फरहान अल सऊद भारत की धरती पर उतर चुके हैं।...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
भगवती वंदना 
संजीव-नी।
दीप 
संजीव-नी।