ओबरा पुलिस की त्वरित कार्रवाई, दुष्कर्म और एससी/एसटी मामले में वांछित अपराधी गिरफ्तार

ओबरा पुलिस को मिली सफलता

ओबरा पुलिस की त्वरित कार्रवाई, दुष्कर्म और एससी/एसटी मामले में वांछित अपराधी गिरफ्तार

वीरेंद्र कुमार (संवाददाता) 

ओबरा/ सोनभद्र-

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीना के निर्देशानुसार, जनपद में फरार और वांछित अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह और क्षेत्राधिकारी ओबरा हर्ष पाण्डेय के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक ओबरा राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में ओबरा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है।

बृजेश यादव पुत्र महेन्द्र यादव, निवासी खैरटिया, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र, उम्र लगभग 22 वर्ष।22 मार्च 2025 को सुबह 9:05 बजे ओबरा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बृजेश यादव को गिरफ्तार किया।यह गिरफ्तारी मु0अ0सं0-57/25 धारा 69, 88, 351(3), 352 बीएनएस व 3(1)द, 3(1)ध व 3(1)(V) से सम्बन्धित प्रकरण में की गई है।

गिरफ्तार अभियुक्त को रिमाण्ड हेतु मा0 न्यायालय रवाना किया जा रहा है ।गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि0 धर्मनारायण भार्गव, थाना ओबरा।हे0का0 आशीष कुमार पटेल, थाना ओबरा।का0 युवराज यादव शामिल रहे।

Tags:  

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel